अब नहीं कटेगा चालान, पुलिस भी मानेगी बात, तुरंत करें इस ऐप को डाउनलोड

Edited By Updated: 17 Oct, 2025 10:40 PM

make your dl and rc valid documents with mparivahan app

आजकल ऑनलाइन पेमेंट और डिजिटल सेवाओं के बढ़ते चलन के कारण लोग पर्स रखना छोड़ चुके हैं। लेकिन ड्राइविंग करते समय DL (ड्राइविंग लाइसेंस) और RC (रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) साथ रखना जरूरी होता है। अगर आप फोन में इनकी फोटो क्लिक करके रखते हैं, तो पुलिस इसे...

नेशनल डेस्क: आजकल ऑनलाइन पेमेंट और डिजिटल सेवाओं के बढ़ते चलन के कारण लोग पर्स रखना छोड़ चुके हैं। लेकिन ड्राइविंग करते समय DL (ड्राइविंग लाइसेंस) और RC (रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) साथ रखना जरूरी होता है। अगर आप फोन में इनकी फोटो क्लिक करके रखते हैं, तो पुलिस इसे वैध नहीं मानती। ऐसे में काम आता है सरकारी ऐप mParivahan, जिसमें DL और RC स्टोर करने पर यह वास्तविक डॉक्यूमेंट की तरह वैध माना जाता है।

mParivahan ऐप में अकाउंट बनाना

  • सबसे पहले अपने फोन में mParivahan ऐप डाउनलोड करें (प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से)।
  • ऐप खोलें और साइन-अप ऑप्शन पर टैप करें।
  • अकाउंट बनाने के लिए राज्य, मोबाइल नंबर, RC या DL के अनुसार नाम और mPin दर्ज करें।
  • आपके नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और अकाउंट में लॉग-इन करें।

RC (रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) जोड़ें

  • ऐप में My Virtual RC पर टैप करें।
  • अपने गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर दर्ज करें।
  • नंबर पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपका RC ऐप में जुड़ जाएगा, और RC के साथ QR कोड दिखाई देगा, जिसे ट्रैफिक पुलिस स्कैन कर सकती है।

DL (ड्राइविंग लाइसेंस) जोड़ें

  • ऐप में My Virtual DL पर टैप करें।
  • अपना DL नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • मोबाइल पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपका वर्चुअल DL ऐप में दिखने लगेगा, और यह पुलिस द्वारा वैध माना जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!