6 महीने, लग्जरी होटल का कमरा नंबर 322 और फर्जी IAS! तुरंत रूम पर पहुंची पुलिस, जब सच सामने आया तो...

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 12:48 PM

fake ias stayed in luxury hotel for 6 months aadhaar card tampered with

महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 45 वर्षीय महिला को लग्जरी होटल में छह महीने तक रहने और खुद को IAS अधिकारी बताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिडको पुलिस ने शनिवार शाम होटल में छापा मारा...

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 45 वर्षीय महिला को लग्जरी होटल में छह महीने तक रहने और खुद को IAS अधिकारी बताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिडको पुलिस ने शनिवार शाम होटल में छापा मारा जिसके बाद महिला के पास से जाली सरकारी दस्तावेज़ और छेड़छाड़ किया गया आधार कार्ड बरामद हुआ।

6 महीने से रुकी थी कमरा नंबर 322 में

सिडको पुलिस को सूचना मिली थी कि कल्पना त्रिंबकराव भगवत नामक महिला होटल के कमरा नंबर 322 में पिछले छह महीनों से ठहरी हुई थी। इंस्पेक्टर अतुल येरमे इंस्पेक्टर स्वाति केदार सहित पुलिस टीम रात 8 बजे होटल पहुंची और होटल मैनेजर राजदीप भट्टाचार्य से रिकॉर्ड मंगवाए।

पहचान में गड़बड़ी 

जांच के दौरान पुलिस को महिला द्वारा पहचान के तौर पर दिए गए आधार कार्ड पर ओवरराइटिंग मिली जिससे उसमें संदिग्ध छेड़छाड़ दिखाई दी।

 

यह भी पढ़ें: ऐसी पत्नी ने बचाए भगवान! पति को छोड़ आशिक के साथ करने लगी गुल्लू-गुल्लू, भागने के इरादे से बिगड़ गई नियत, फिर किया घिनौना...

 

जाली IAS नियुक्ति पत्र बरामद

जब पुलिस ने महिला से इतने लंबे समय तक होटल में ठहरने की वजह पूछी तो उसने टालमटोल भरे जवाब दिए। इसके बाद महिला पुलिस की उपस्थिति में उसके कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी में एक पांच पन्नों की फोटोकॉपी मिली जिसका शीर्षक था सिविल सर्विस परीक्षा 2017 के रिजल्ट के आधार पर IAS में नियुक्ति। दस्तावेज़ में महिला का नाम और सीरियल नंबर 333 पर था। पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी जब्त किया। महिला ने इन दस्तावेज़ों के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: शादी के बाद युवक को शुरू हुई सेक्‍शुअल प्रॉब्लम, विज्ञापन देखते ही गुरुजी के पास गया, फिर जो हुआ...

 

पुलिस हिरासत और गंभीर धाराओं में केस दर्ज

ड्यूटी कांस्टेबल की शिकायत पर महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है जिनमें धोखा देकर संपत्ति सौंपने के लिए उकसाना, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करना शामिल है। महिला को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

आगे की जांच 

पुलिस अब यह पता लगा रही है कि महिला के पास नकली IAS नियुक्ति पत्र कहां से आया और इतने लंबे समय तक होटल में रहने का उसका असली मकसद क्या था। पुलिस ने जब्त किए गए दस्तावेज़ और मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस को संदेह है कि महिला का मकसद होटल में धोखा देना या किसी अन्य प्रकार का बड़ा फ्रॉड करना हो सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!