पहली पत्नी का डर, दूसरी से मोहब्बत! प्रेग्नेंट बीवी से मिलने समुद्र पार पहुंचा ट्रक ड्राइवर, फिर....

Edited By Updated: 28 Jan, 2026 11:33 PM

malaysian illegal immigration case

कभी–कभी प्यार इंसान से अजीब फैसले करवा देता है, तो कभी डर उसे कानून तोड़ने पर मजबूर कर देता है।

नेशनल डेस्क: कभी–कभी प्यार इंसान से अजीब फैसले करवा देता है, तो कभी डर उसे कानून तोड़ने पर मजबूर कर देता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मलेशिया से सामने आया है, जहां 46 साल के एक ट्रक ड्राइवर ने पहली पत्नी के डर से पासपोर्ट तक नहीं बनवाया और अपनी दूसरी, गर्भवती पत्नी से मिलने के लिए अवैध समुद्री रास्ते से इंडोनेशिया पहुंच गया। यह कहानी सिर्फ अवैध घुसपैठ की नहीं, बल्कि छुपे रिश्तों, डर, मजबूरी और कानून के टकराव की है, जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी है।

दो शादियां, एक राज और बड़ा रिस्क

जानकारी के मुताबिक, यह शख्स मलेशिया के पेराक (Perak) का रहने वाला है। उसने दूसरी शादी इंडोनेशिया के मेडान (Medan) में की थी, जिसकी भनक उसकी पहली पत्नी को नहीं थी। दूसरी पत्नी 5 महीने की प्रेग्नेंट थी, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। ऐसे में उससे मिलना उसके लिए बेहद जरूरी हो गया,लेकिन समस्या यह थी कि पहली पत्नी ने शक के चलते उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया था, जिससे वह हवाई यात्रा नहीं कर सका।

एयरप्लेन नहीं, ‘बैकडोर’ रास्ता चुना

पासपोर्ट न मिलने पर उसने खतरनाक फैसला लिया। पहली बार फाइबरग्लास की छोटी नाव से Tanjung Balai (Indonesia) के रास्ते अवैध रूप से मेडान पहुंचा। वहां 4–5 दिन रुका और वापस लौटने लगा,यहीं उसकी किस्मत ने साथ छोड़ दिया।

समुद्र में पकड़, बड़ा खुलासा

वापसी के दौरान Selangor के Sabak Bernam के पास Malaysian Maritime Enforcement Agency (MMEA) ने नाव को रोक लिया। बोट में मौजूद थे वह खुद, एक और मलेशियाई नागरिक,26 अवैध इंडोनेशियन प्रवासी,17 पुरुष,9 महिलाएं और 1 बच्चा।बताया गया कि नाव को म्यांमार का एक स्किपर चला रहा था।

पूछताछ में कबूलनामा

जांच के दौरान ट्रक ड्राइवर ने जो बताया, वो हैरान करने वाला था। उसने स्वीकार किया कि “मैं नहीं चाहता था कि मेरी पहली पत्नी को मेरी दूसरी शादी का पता चले। पासपोर्ट उसी के पास था, इसलिए अवैध रास्ता अपनाया।
ऐसा मैंने पहली बार किया।”

सोशल मीडिया पर मजाक और सबक

इस अजीबोगरीब मामले ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी। यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—

  • “बीवी का डर आदमी को समंदर पार करा देता है!”
  • “प्यार की मजबूरी या रिश्तों का खेल?”
  • “सच छुपाओगे तो बोट में पकड़े जाओगे!”
  • वहीं कई लोग इसे छुपे रिश्तों और झूठ के खतरों पर एक कड़ा सबक भी बता रहे हैं।

कानून, प्यार और डर की अनोखी मिसाल

यह मामला दिखाता है कि निजी जिंदगी के फैसले कैसे कानूनी संकट में बदल सकते हैं। प्यार, डर और धोखे का यह मेल अब मलेशियाई एजेंसियों की जांच के दायरे में है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!