PM मोदी के दौरे ने बदली मालदीव की हवा ! ‘इंडिया आउट’ भूल गए मुइज्जू,  बोले- भारत से ही चमकेगा पर्यटन

Edited By Updated: 27 Jul, 2025 02:01 PM

maldiv muizzu trusts on pm modi to increase tourism after two days visit

कभी ‘इंडिया आउट’ का नारा देकर सत्ता में आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अब खुलकर भारत के साथ मजबूत रिश्तों की वकालत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव...

International Desk: कभी ‘इंडिया आउट’ का नारा देकर सत्ता में आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अब खुलकर भारत के साथ मजबूत रिश्तों की वकालत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों में नया भरोसा भरा है। मोदी शनिवार को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने  यह पहला मौका था जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इस समारोह में शिरकत की।

 

भारत से फिर बढ़ी नजदीकियां 
प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद मुइज्जू ने कहा कि भारत उन अहम देशों में से है जो मालदीव के पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है और जल्द ही इस पर फैसला हो सकता है। राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा,  “हमने देखा है कि भारत ने हमेशा मालदीव की मदद की है और आगे भी हम अच्छे सहयोगी बने रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से मालदीव में पर्यटन बढ़ेगा और पीपल-टु-पीपल कनेक्शन भी मजबूत होगा।” 

 

मोदी की यात्रा बनी मील का पत्थर 
माले के रिपब्लिक स्क्वायर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रपति मुइज्जू और उनके मंत्रिमंडल ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने इसे द्विपक्षीय संबंधों में एक ‘मील का पत्थर’ बताया। करीब 50 मिनट तक चले कार्यक्रम के बाद मोदी ने कहा कि भारत मालदीव की आकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मोदी ने कहा,  “भारत और मालदीव के बीच साझेदारी आपसी सम्मान और साझा मूल्यों पर आधारित है। यह संबंध लोगों के आपसी जुड़ाव और सहयोग से और मजबूत होंगे।” प्रधानमंत्री ने मालदीव के लोगों को 60वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह अवसर मालदीव की समृद्ध समुद्री परंपरा और वैश्विक मंच पर उसके नेतृत्व की झलक दिखाता है।

 

 4,850 करोड़ की मदद और नए समझौते 
भारत ने हाल ही में मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देने की घोषणा की है। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। मुइज्जू ने कहा कि यूपीआई समझौता भारतीय पर्यटकों और मालदीववासियों दोनों के लिए फायदेमंद होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान की सराहना की। मुइज्जू ने भी साफ संकेत दिया कि निकट भविष्य में वह भारत यात्रा की योजना बना सकते हैं। राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा,  “प्रधानमंत्री मोदी पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को मजबूत करने में दिलचस्पी रखते हैं। भारत और मालदीव के बीच सदियों पुराने अच्छे संबंध हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले वक्त में यह और समृद्ध होंगे।” 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!