Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Mar, 2023 10:15 AM

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर देश के कई हिस्सों में शोभायात्रा निकाली जाती है। रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है।
नेशनल डेस्क: भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर देश के कई हिस्सों में शोभायात्रा निकाली जाती है। रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है।
ममता बनर्जी ने कहा कि सभी को अपना-अपना त्योहार मनाने का हक है लेकिन किसी मुस्लिम के घर हमला हुआ तो उसे छोड़ूंगी नहीं। ममता बनर्जी ने कहा कि वे रामनवमी के जुलूस को रोकेंगी नहीं लेकिन यदि किसी मुस्लिम के घर हमला हुआ तो वे उसे छोड़ेंगी नहीं।
ममता ने कहा कि जुलूस निकालना सबका अधिकार है लेकिन दंगा करने का अधिकार किसी को नहीं है। ममता ने कहा कि सभी के त्योहार चल रहे हैं, रमजान चल रहा है, रोजा चल रहा है, ऐसे में एक भी मुस्लिम इलाके में हमला हुआ तो उसे छोड़ूंगी नहीं।
वहीं पलटवार करते हुए भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी हिंदू विरोधी हैं। दिलीप घोष ने कहा कि ममता राज्य में भाजपा अध्यक्ष को गंगा आरती करने से रोकती हैं फिर खुद गंगा आरती करके हिंदुओं के लिए नकली प्रेम दिखाती हैं। दिलीप घोष ने कहा कि ममता ने ईद के लिए 2 दिन की छुट्टी दी लेकिन रामनवमी पर कोई छुट्टी दी।