Wayanad Landslide: केरल में भूस्खलन के चलते रद्द हुईं कई ट्रेनें, कुछ के बदले गए रूट...चेक करें पूरी डिटेल

Edited By rajesh kumar,Updated: 30 Jul, 2024 02:02 PM

many trains were canceled due to landslides in kerala

केरल के पर्वतीय वायनाड जिले में मंगलवार तड़के कई जगहों पर भारी बारिश के बाद हुईं भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है तथा सैकड़ों लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

नेशनल डेस्क: केरल के पर्वतीय वायनाड जिले में मंगलवार तड़के कई जगहों पर भारी बारिश के बाद हुईं भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है तथा सैकड़ों लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। भारतीय सेना भी बचाव अभियान में शामिल हो गई है। बचावकर्मी मलबे से लोगों का निकालने की कोशिशों में जुटे हैं। वहीं, केरल में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। भारी बारिश और ट्रैक पर पानी के बहाव के कारण स्टेशनरी चौकीदार ने वलाथोल नगर-वडाकांचेरी के बीच ट्रेन नंबर 16526 को रोक दिया।

वलाथोल नगर और वडाकांचेरी के बीच भारी जलभराव की सूचना के कारण आज निम्नलिखित ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं।

  • ट्रेन नंबर 16305 एर्नाकुलम - कन्नूर इंटरसिटी एक्सप्रेस को त्रिशूर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
  • ट्रेन नंबर 16791 तिरुनेलवेली - पलक्कड़ पलारुवी एक्सप्रेस को अलुवा में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
  • ट्रेन नंबर 16302 तिरुवनंतपुरम - शोरानूर वेनाड एक्सप्रेस को चालक्कुडी में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।


मंगलवार को निम्नलिखित ट्रेनें पूरी तरह से कैंसल कर दी गई हैं:

  • ट्रेन नंबर 06445 गुरूवायुर- त्रिसूर दैनिक एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 06446 त्रिशूर- गुरुवायुर दैनिक एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 06497 शोरानूर- त्रिशूर दैनिक एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 06495 त्रिशूर- शोरानूर दैनिक एक्सप्रेस।


मंगलवार को कुछ ट्रेनों के यात्रा मार्ग में बदलाव किया गया है और उन्हें आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। यहां विवरण दिया गया है:

  • ट्रेन संख्या 16308 कन्नूर - अलाप्पुझा इंटरसिटी एक्सप्रेस: इसे शोरानूर में ही रोक दिया जाएगा।
  • ट्रेन नंबर 16649 मंगलुरु सेंट्रल - कन्याकुमारी परशुराम एक्सप्रेस: यह ट्रेन शोरानूर में समाप्त हो जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 16326 कोट्टायम-नीलाम्बुर रोड एक्सप्रेस: यह ट्रेन अंगमाली में समाप्त होगी।
  • ट्रेन संख्या 12081 कन्नूर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जनशताब्दी एक्सप्रेस: यह ट्रेन शोरानूर जंक्शन पर रुक जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 12075 कोझीकोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जनशताब्दी एक्सप्रेस: यह ट्रेन अब कोझीकोड के बजाय एर्नाकुलम जंक्शन से चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 16307 अलपुझा - कन्नूर: यह शोरानूर से शुरू होगी, अलपुझा से नहीं।
  • ट्रेन संख्या 16792 पलक्कड़ - तिरुनेलवेली पलारुवी एक्सप्रेस: यह ट्रेन अब अलुवा से चलेगी, पलक्कड़ से नहीं।
  • ट्रेन नंबर 16650 कन्याकुमारी - मंगलुरु सेंट्रल परसुराम एक्सप्रेस: यह शोरानूर जंक्शन से शुरू होगी।
  • ट्रेन संख्या 16325 नीलांबुर रोड - कोट्टायम एक्सप्रेस: यह ट्रेन अंगमाली से शुरू होगी।
  • ट्रेन नंबर 16301 शोरानूर - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वेनाड एक्सप्रेस: यह चालक्कुडी से चलेगी, शोरानूर जंक्शन से नहीं।


इन बदलावों के कारण यात्रियों को अपने यात्रा की योजना में संशोधन करना होगा।

पीएम मोदी हादसे पर दुख वयक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूस्खलन की घटनाओं में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को संकट से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वायनाड में कुछ जगहों पर भूस्खलन की खबर से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है और जो घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव अभियान जारी है।'' 
PunjabKesari
मुआवजा राशि का ऐलान 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और उन्हें संकट से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये मिलेंगे।

मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए- राहुल गांधी 
राहुल गांधी ने सदन में कहा, ‘‘आज वायनाड में भीषण भूस्खलन हुआ है। 70 से अधिक लोग मारे गए हैं। किस स्तर का नुकसान हुआ है अभी आकलन करना बाकी है क्योंकि यह आपदा बहुत बड़ी है।'' उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की है। केंद्र सरकार से आग्रह है कि बचाव कार्य एवं चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए। मुआवजा तत्काल जारी किया जाए और मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए।''
PunjabKesari
मौसम विभाग ने वायनाड, पड़ोसी जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट' जारी किया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन की चपेट में आए केरल के वायनाड जिले और पड़ोसी मलप्पुरम, कोझीकोड और कन्नूर जिलों के लिए मंगलवार को अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट' जारी किया। आईएमडी ने वायनाड समेत चार जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट', जबकि तिरुवनंतपुरम और कोल्लम को छोड़कर राज्य के सभी अन्य जिलों के लिए मंगलवार को ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!