महंगी होने जा रही Maruti Suzuki की गाड़ियां, कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान

Edited By Updated: 06 Dec, 2024 03:21 PM

maruti suzuki cars will become expensive from 1 january 2025

नया साल 2025 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और इसके साथ ही कई ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। सबसे पहले मर्सिडीज ने 1 जनवरी 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था और अब इस लिस्ट में मारुति सुजुकी भी...

ऑटो डेस्क. नया साल 2025 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और इसके साथ ही कई ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। सबसे पहले मर्सिडीज ने 1 जनवरी 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था और अब इस लिस्ट में मारुति सुजुकी भी शामिल हो गई है। मारुति ने कहा है कि जनवरी 2025 से उसकी गाड़ियों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी, यानी कुछ गाड़ियों की कीमतों में ज्यादा और कुछ में कम बढ़ोतरी हो सकती है।

मारुति ने क्यों बढ़ाई गाड़ियों की कीमत?

मारुति सुजुकी ने इस बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय का हवाला दिया है। कंपनी ने कहा है कि हम लगातार अपनी लागत को नियंत्रित करने और ग्राहकों पर पड़ने वाले असर को कम करने का प्रयास करते हैं, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा हमें बाजार में डालने की आवश्यकता हो सकती है। इसका मतलब यह है कि कंपनी को अपनी उत्पादन लागत बढ़ने के कारण कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं, ताकि वह अपने मुनाफे को बनाए रख सके।

बढ़ेगी कीमत कितनी 

मारुति ने यह स्पष्ट किया है कि जनवरी 2025 से उसके मॉडल्स की कीमतों में औसतन 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी। यह बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। उदाहरण के तौर पर मारुति की ऑल्टो हैचबैक से लेकर इनविक्टो मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल्स तक की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।

दूसरी कंपनियों ने भी बढ़ाई कीमतें

मारुति के साथ ही अन्य ऑटो कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2025 से हुंडई मोटर इंडिया अपनी गाड़ियों की कीमतों में 25 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके अलावा लग्जरी कार निर्माता Mercedes-Benz, BMW और Audi भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं।

नए साल में क्यों बढ़ती हैं कीमतें?

ऑटो कंपनियां नए साल के शुरुआत में अक्सर अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा देती हैं। इसके पीछे का कारण है कि कंपनियां अपने पुराने मॉडलों का स्टॉक खत्म करना चाहती हैं, जब पुराना स्टॉक खत्म हो जाता है तो नए साल में वे नए मॉडल्स को इन्वेंट्री में शामिल कर सकती हैं। इसके लिए कंपनियां दिसंबर के महीने में अक्सर अपने पुराने स्टॉक पर बंपर डिस्काउंट भी देती हैं, ताकि ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके और पुराने मॉडल्स की बिक्री पूरी की जा सके।

नए साल में कारों की कीमतें बढ़ने से पहले अगर आप किसी नई कार के खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है, क्योंकि डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठाने के बाद आप कम कीमत में कार खरीद सकते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!