निज्जर केस: ट्रूडो के सबूत वाले बयान पर भारत का कड़ा जवाब- "अब स्पष्ट हो गया कनाडा के आरोप झूठे"

Edited By Updated: 17 Oct, 2024 05:04 PM

mea hits back after trudeau admits no hard evidentiary proof

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में एक गवाही के दौरान स्वीकार किया कि उनके पास खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत को जोड़ने का "कोई ठोस सबूत" नहीं ...

International Desk: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में एक गवाही के दौरान स्वीकार किया कि उनके पास खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत को जोड़ने का "कोई ठोस सबूत" नहीं है। उन्होंने कहा कि कनाडा ने केवल "खुफिया जानकारी" दी थी, न कि ठोस प्रमाण। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा कि ट्रूडो के बयान से भारत का यह रुख फिर से स्पष्ट हो गया है कि कनाडा ने भारत के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं दिया है और उसके आरोप झूठ का पुलिंदा हैं।

ये भी पढ़ेंः-भारतवंशी सांसद चंद्रा आर्या ने खोली पोल- ट्रूडो के खालिस्तानी प्रेम से कनाडा के हिंदुओं पर मंडरा रहा खतरा

MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "आज जो कुछ हमने सुना, वह वही है जो हम पहले से कह रहे थे – कनाडा ने हमें कोई प्रमाण नहीं दिया है, जबकि उसने गंभीर आरोप लगाए हैं।"  ट्रूडो की गवाही के दौरान, उन्होंने दावा किया कि भारतीय एजेंटों ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भूमिका निभाई हो सकती है। लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कनाडा के पास इसका कोई ठोस सबूत नहीं है।कनाडा-भारत के बीच संबंध पहले से ही तनावपूर्ण थे, लेकिन ट्रूडो के इन आरोपों के बाद संबंध और बिगड़ गए।

जरूर पढ़ेंः- विदेशी हस्तक्षेप आरोपों पर कनाडा सरकार से भिड़े विपक्षी नेता, पोलिवरे ने कहा- ट्रूडो "एक नंबर के झूठे" 

भारत ने आरोपों को "बेतुका" बताया और कनाडा पर खालिस्तान समर्थकों को शरण देने का आरोप लगाया, जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। कनाडा-भारत संबंधों में गिरावट: भारत ने पहले ही छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और अपने उच्चायुक्त को कनाडा से वापस बुला लिया है। दोनों देशों के बीच संबंध अब सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं, और यह विवाद आगे कैसे सुलझेगा, इस पर सभी की नजरें हैं। निज्जर की हत्या का मामला: हरदीप सिंह निज्जर, जिसे भारत ने आतंकवादी घोषित किया था, की पिछले साल जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!