हिमालय की बर्फबारी में ध्यान लगाते योगी का वीडियो वायरल, शक्ति देख हो जाएंगे हैरान

Edited By Updated: 28 Jan, 2025 12:37 PM

meditative yogi sadhu baba meditating in snowfall covered with snow in himalayas

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक योगी हिमालय के बर्फीले पहाड़ों पर ध्यान लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग इस योगी की साधना और शक्ति के बारे में चौंक उठे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक योगी हिमालय के बर्फीले पहाड़ों पर ध्यान लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग इस योगी की साधना और शक्ति के बारे में चौंक उठे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि योगी का शरीर बर्फ से ढका हुआ है, लेकिन वह ध्यान में पूरी तरह से मग्न हैं। उनके शरीर पर कपड़े भी बहुत कम हैं, फिर भी वह इतनी कठिन परिस्थिति में ध्यान में पूरी तरह लीन हैं, और ऐसा लगता है कि उन्हें बर्फीली हवा और ठंड का कोई असर नहीं हो रहा।

कहां हुआ यह अद्भुत दृश्य?
यह वीडियो हिमालय की बर्फीली चोटियों पर शूट किया गया बताया जा रहा है। वीडियो में एक साधु या महात्मा दिखाई दे रहे हैं, जो बर्फबारी के बीच ध्यान में लीन हैं। उनका ध्यान इतनी गहराई से लगा हुआ है कि आसपास की दुनिया से वह बिल्कुल अंजान हैं। इस अद्भुत दृश्य को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर @RealBababanaras नाम के पेज से शेयर किया गया है। पोस्ट में इस दृश्य को हिमालय में किसी स्थान का बताया गया है, और कैप्शन में लिखा है, "हिमालय में किसी जगह पर एक ध्यानमग्न योगी...ॐ नमः शिवाय।"

यह भी पढ़ें: ओनलीफैंस मॉडल की सेक्स के दौरान बालकनी से गिरकर मौत, देखें पोस्ट



वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिसमें कुछ लोगों ने इस योगी की आभा की शक्तियों का जिक्र किया। एक यूजर ने लिखा, "यह योगी इतना शक्तिशाली होता है कि उसकी आभा से कोई भी पास नहीं जा सकता, वीडियो शूट करना तो दूर की बात है।" वहीं, दूसरे यूजर ने यह भी बताया कि योगी की त्वचा का लाल होना शरीर द्वारा उत्पन्न आंतरिक गर्मी का परिणाम हो सकता है। एक अन्य कमेंट में इस वीडियो में दिख रहे महायोगी को कौलान्तक पीठ का सत्येन्द्र नाथ जी बताया गया है, जो हिमाचल प्रदेश के बालीचौकी आश्रम में रहते हैं। इस कमेंट में यह भी लिखा गया कि उनकी साधना और ईश्वर के साथ संवाद लोक कल्याण के लिए है।

यह भी पढ़ें: चिकन खा रही महिला के मुंह में आए बड़े-बड़े कीड़े, वीडियो देखने के बाद छोड़ देंगे नॉनवेज खाना

यह योगी कितनी कठिन साधना कर रहे हैं?
इस वीडियो ने यह सवाल उठाया है कि क्या साधक अपनी साधना से इतनी शक्ति प्राप्त कर सकते हैं कि वह ऐसी कठोर परिस्थितियों में भी ध्यान में डूबे रह सकते हैं। हिमालय जैसी जगह, जहां बर्फबारी और ठंड इतनी अधिक होती है, वहां ध्यान की गहराई और साधना का स्तर कुछ अलग ही होता है। यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि योगी अपनी साधना से अपने शरीर और मन को एक नई शक्ति से जोड़ सकते हैं।

क्या है इस तपस्या का रहस्य?
इस वीडियो में दिख रहा योगी अपनी साधना से शरीर की सीमाओं को पार करने की शक्ति प्राप्त करता है। उनकी यह साधना एक प्रकार से "हठ योग" की मिसाल है, जिसमें व्यक्ति अपनी इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास से अपने शरीर की हर सीमा को पार कर जाता है। ऐसे योगी ध्यान में लीन होकर अपने शरीर और मन को ऐसी शक्तियों से जोड़ लेते हैं जो सामान्य इंसान के लिए समझ से बाहर होती हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!