कैंसर से फेमस सिंगर का निधन दुनिया भर में फैन्स शोक में डूबे

Edited By Updated: 17 Sep, 2025 08:52 AM

metal music tomas lindberg sweden s famous music band at the gates cancer

मेटल म्यूजिक की दुनिया ने एक बड़ा नाम खो दिया है। स्वीडन के मशहूर म्यूज़िक बैंड ‘At The Gates’ के लीड वोकलिस्ट और डेथ मेटल की पहचान टॉमस लिंडबर्ग (Tomas Lindberg) का निधन हो गया है। वह 52 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ...

नेशनल डेस्क: मेटल म्यूजिक की दुनिया ने एक बड़ा नाम खो दिया है। स्वीडन के मशहूर म्यूज़िक बैंड ‘At The Gates’ के लीड वोकलिस्ट और डेथ मेटल की पहचान टॉमस लिंडबर्ग (Tomas Lindberg) का निधन हो गया है। वह 52 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे। बैंड ने आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी साझा की, जिससे फैन्स, म्यूज़िक इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।

कैंसर से लंबी लड़ाई, लेकिन अंत में हार
टॉमस लिंडबर्ग पिछले कुछ समय से एक दुर्लभ किस्म के कैंसर से पीड़ित थे। उन्हें साल 2023 में अपनी बीमारी का पता चला था, जिसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ। उस दौरान एक जटिल सर्जरी के तहत उनके मुंह के एक हिस्से को हटाना पड़ा था, और उसके बाद उन्हें रेडिएशन थेरेपी दी गई। इलाज के दौरान उन्होंने लगातार साहस दिखाया और अपनी कला से जुड़े रहने की कोशिश की।

हालांकि, साल 2025 की शुरुआत में उनकी हालत और बिगड़ने लगी। डॉक्टर्स ने यह बताया कि कुछ कैंसर सेल्स ऐसे हिस्सों में पहुंच गई थीं जहां सर्जरी संभव नहीं थी। कीमोथेरेपी के विकल्प पर विचार किया गया, लेकिन तब तक उनकी सेहत लगातार गिरती चली गई।

 सुबह की मनहूस खबर और बैंड का इमोशनल पोस्ट
16 सितंबर की सुबह उनके बैंड 'At The Gates' ने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की पुष्टि की। पोस्ट में लिखा गया, टॉमस का आज सुबह कैंसर के इलाज के दौरान निधन हो गया। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन हम उन्हें खो बैठे। उनकी रचनात्मकता, विनम्रता और जुनून को हम कभी नहीं भूल पाएंगे।

संगीत के लिए जुनून: आखिरी सांस तक एक्टिव
बीमारी के बावजूद टॉमस ने अपने म्यूज़िक करियर को जारी रखा। उन्होंने कहा था कि उनका फोकस अब केवल एक बात पर है — ‘At The Gates’ का अगला एल्बम। वह इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित थे और चाह रहे थे कि यह एल्बम उनके संघर्ष की कहानी और आत्मा को दर्शाए। दुर्भाग्यवश, वे इस एल्बम की रिलीज से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!