Metro Trial Run: दौड़ने वाली है मेट्रो, इन शहरवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, इसी हफ्ते शुरू होगा ट्रायल रन

Edited By Updated: 18 Aug, 2025 03:17 PM

metro is about to run trial run may begin after august 20

पटना मेट्रो का इंतज़ार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार 20 अगस्त के बाद किसी भी दिन ट्रायल रन शुरू हो सकता है। पहले यह ट्रायल 15 अगस्त को होना था लेकिन कुछ अधूरे कामों की वजह से इसे टाल दिया गया था। अब सभी तैयारियां पूरी हो...

नेशनल डेस्क। पटना मेट्रो का इंतज़ार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार 20 अगस्त के बाद किसी भी दिन ट्रायल रन शुरू हो सकता है। पहले यह ट्रायल 15 अगस्त को होना था लेकिन कुछ अधूरे कामों की वजह से इसे टाल दिया गया था। अब सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

ये होगा पहला ट्रायल रूट

पहला ट्रायल प्रायोरिटी कॉरिडोर पर होगा जो मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक है। इस रूट पर कुल 5 स्टेशन शामिल हैं:

➤ न्यू आईएसबीटी (New ISBT)

➤ मलाही पकड़ी (Malahi Pakadi)

➤ खेमेंचक (Khemnichak)

➤ भूतनाथ रोड (Bhootnath Road)

➤ बाईपास (Bypass)

ट्रायल रन के दौरान मेट्रो के सिग्नलिंग सिस्टम, स्पीड और सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: The World's First Train: कहां दौड़ी थी दुनिया की पहली छुक-छुक ट्रेन, कौन सा था पहला स्टेशन? जानें सब कुछ

अगले महीने मिल सकती है मेट्रो की सौगात

अधिकारियों का लक्ष्य है कि सितंबर के अंत तक पटना के लोगों के लिए मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाए। अगर ट्रायल सफल रहा और सभी तकनीकी जांचें पूरी हो गईं तो अगले महीने से ही लोग मेट्रो में सफर कर पाएंगे।

यह सेवा शुरू होने से पटना के लोगों को सबसे बड़ी राहत शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से मिलेगी। मेट्रो से न केवल लोगों का समय बचेगा बल्कि प्रदूषण भी कम होगा। मेट्रो को किसी भी शहर के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। पटना में लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी और अब यह सपना पूरा होने के करीब है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!