Burger King से गायब ! अमेरिका में लापता भारतीय परिवार के 4 बुजुर्गों के मिले शव, CCTV फुटेज से मिला आखिरी सुराग

Edited By Updated: 03 Aug, 2025 02:35 PM

missing indian origin family found dead in us

अमेरिका में एक भारतीय मूल का परिवार रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है, जिससे न्यूयॉर्क से लेकर वेस्ट वर्जीनिया तक हलचल मच गई है। चौकाने वाली बात ये है कि लापता ...

New York: अमेरिका में सड़क यात्रा पर गए भारतीय मूल के चार बुजुर्गों का शव बरामद हुआ है। पहले ये चारों लापता बताए जा रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस और परिवार के लोग जुटे हुए थे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिसेज आशा दिवान (85 वर्ष), डॉ. किशोर दिवान (89 वर्ष), श्री शैलेश दिवान (86 वर्ष) और मिसेज गीता दिवान (84 वर्ष) 29 जुलाई 2025 से गायब थे। ये सभी न्यूयॉर्क के बफेलो से पिट्सबर्ग और वेस्ट वर्जीनिया की यात्रा पर निकले थे। ये लोग हल्के हरे रंग की टोयोटा कैमरी (नंबर प्लेट EKW-2611) से सफर कर रहे थे।परिवार के मेनक दिवान और वामिल दिवान ने सोशल मीडिया पर संपर्क नंबर जारी करके लोगों से मदद मांगी थी। मार्शल काउंटी शेरिफ ऑफिस ने भी लोगों से अपील की थी कि अगर किसी को कोई जानकारी हो तो तुरंत बताएं।

 

गाड़ी खाई में मिली 
अमेरिका की ‘अवेयर फाउंडेशन इंक’ ने अपनी फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी कि चारों बुजुर्गों के शव शनिवार रात करीब 9:30 बजे बिग व्हीलिंग क्रीक रोड के पास एक गहरी खाई में उनकी गाड़ी से बरामद हुए। शेरिफ माइक डोहर्टी ने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बताया कि राहत दल घटनास्थल पर पांच घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद रहा।31 जुलाई को इनसे आखिरी बार संपर्क हुआ था। इसके बाद से इनका कुछ पता नहीं चला था। जांच एजेंसियां पहले हेलिकॉप्टर और सर्च टीम लगाकर भी तलाश कर रही थीं। अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों और समुदाय में इस दुखद हादसे से शोक की लहर है। 

 

बर्गर किंग CCTV फुटेज से मिले सुराग 
लापता परिवार को आखिरी बार पेंसिल्वेनिया के एरी शहर के एक बर्गर किंग में देखा गया था। स्थानीय चैनल WTRF.com के मुताबिक, बर्गर किंग के CCTV में चार में से दो बुजुर्ग अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी आखिरी क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन भी इसी जगह की मिली है। शेरिफ डोहर्टी ने कहा कि ये परिवार मार्शल काउंटी स्थित ‘पैलेस ऑफ गोल्ड’ देखने के लिए गया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!