Edited By Pardeep,Updated: 24 Nov, 2022 10:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया में अनवर इब्राहिम के प्रधानमंत्री पद संभालने पर गुरुवार को उन्हें बधाई दी है
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया में अनवर इब्राहिम के प्रधानमंत्री पद संभालने पर गुरुवार को उन्हें बधाई दी है।

मोदी ने ट्वीट किया , ‘ दातो सेरी को बधाई। अनवर इब्राहिम मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुनाव पर। मैं भारत-मलेशिया संवर्धित सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।'
मलेशिया के आम चुनाव में जीत के बाद इब्राहिम ने आज ही मलेशिया के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले वह उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं।