Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 01 Sep, 2025 11:22 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तियानजिन में एससीओ समिट के बाद एक ही कार में यात्रा करते हुए नजर आए। दोनों नेताओं की यह दोस्ताना तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है और इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए टेंशन...
इंटरनेशनल डेस्क: चीन के तियानजिन में एससीओ समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक साथ एक ही कार में सफर करते हुए नजर आए। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दोनों नेता जल्द ही द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। मोदी और पुतिन की यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर दबाव बना रहे हैं। दोनों नेताओं की दोस्ती और रणनीतिक साझेदारी को यह कार में एक साथ यात्रा करना दर्शाता है। तियानजिन के होटल रिट्ज कार्लटन में बैठक कक्ष दोनों नेताओं के लिए तैयार है। बैठक में व्यापार, सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग जैसे अहम विषयों पर बातचीत होगी। इस बैठक का असर न सिर्फ भारत-रूस संबंधों पर बल्कि क्षेत्रीय राजनीति पर भी पड़ेगा।
ट्रंप को टेंशन देने वाली तस्वीर
प्रधानमंत्री मोदी ने इस खास पल की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। यह तस्वीर अमेरिका के लिए एक संकेत है कि भारत-रूस के रिश्ते मजबूत हैं और दोनों देश अपनी रणनीति पर दृढ़ हैं।