मम्मी-मम्मी चिल्लाते रहे बच्चे लेकिन नहीं पसीजा मां का दिल, पत्नी बोली- मेरा पति मुझे गैर मर्दों के साथ...

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 03:24 PM

mother of four children elopes with lover in etah breaks 9 year relationship

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र से एक भावनात्मक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक विवाहित महिला ने अपने चार मासूम बच्चों और पति-ससुर को छोड़कर अपने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया है। 25 दिन पहले रहस्यमय...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र से एक भावनात्मक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक विवाहित महिला ने अपने चार मासूम बच्चों और पति-ससुर को छोड़कर अपने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया है। 25 दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुई इस महिला को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ बरामद किया जिसके बाद अदालत में हुई भावनात्मक बहस ने सबको झकझोर दिया।

अचानक लापता हुई चार बच्चों की मां

महिला की शादी को नौ साल हो चुके थे और उसका परिवार पति, ससुर, तीन बेटे और एक बेटी (कुल चार बच्चों) के साथ हंसी-खुशी जीवन बिता रहा था। लगभग 25 दिन पहले बच्चे स्कूल से लौटे तो मां घर पर नहीं मिली। गांव और रिश्तेदारी में दो दिन तक खोजबीन करने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो पति अपने बूढ़े पिता और बच्चों के साथ अलीगंज कोतवाली पहुंचा और गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस को जांच में पता चला कि बेटा काम पर चला जाता था तो बहू किसी से फोन पर बातें किया करती थी। पुलिस ने महिला के फोन नंबर की कॉल डिटेल निकाली और सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगालना शुरू किया।

 

यह भी पढ़ें: Blood Cancer: ब्लड कैंसर की पहली स्टेज में ऐसे देता है शरीर खतरे का इशारा, पर लोग कर देते हैं Ignore

 

24 दिन बाद खुला चौंकाने वाला सच

घटना के 24 दिन बाद अलीगंज कोतवाली पुलिस ने महिला को बदायूं के उसके इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। बीते सोमवार (3 नवंबर) को महिला को अलीगंज एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय में अपने परिवार और बच्चों के सामने आने के बाद भी 28 वर्षीय महिला का दिल नहीं पसीजा। महिला ने एसडीएम से दृढ़ता से कहा कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है और किसी भी हाल में पति के साथ नहीं रहेगी।

 

यह भी पढ़ें: PAN Card यूजर्स सावधान! इस तारीख के बाद आपका PAN हो जाएगा बेकार, जल्दी से निपटा लें ये जरूरी काम

 

पति पर लगाए गंभीर आरोप

महिला ने कोर्ट में दर्ज कराए अपने बयान में चौंकाने वाले आरोप लगाए। चार महीने पहले इंस्टाग्राम पर बदायूं के एक युवक से मेरी बातचीत शुरू हुई थी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। मेरा पति शराबी है, रोज़ शाम को शराब पीकर घर आता है और मुझे गैर मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। पति की प्रताड़ना से तंग आकर ही मैं अपने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ फरार हुई थी।"

बच्चों की चीखें भी मां का दिल न पिघला सकीं

महिला की बात सुनकर न्यायालय में माहौल बेहद भावुक हो गया। हैरान पति स्तब्ध खड़ा रहा जबकि महिला के चार मासूम बच्चे और बूढ़े ससुर फूट-फूटकर रोने लगे। बच्चों ने अपनी मां को रोकने की बहुत कोशिश की। वे लगातार 'मम्मी-मम्मी' चिल्लाते रहे लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा। ससुर का कहना था कि बिना मां के उनके पोता-पोती कैसे रहेंगे? मोबाइल ने उनके पूरे परिवार को बिखेर कर रख दिया है।

कानून के मुताबिक महिला ने अपनी इच्छा व्यक्त की है कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसडीएम न्यायालय के निर्णय के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई जबकि उसके मासूम बच्चे और पति-ससुर निराशा से उसे देखते रह गए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!