Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Aug, 2017 09:31 PM

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को देश के पहले ‘विदेश भवन’ का मुंबई में उद्घाटन किया
मुंबईः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को देश के पहले ‘विदेश भवन’ का मुंबई में उद्घाटन किया। यह भवन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है। महाराष्ट्र में विदेश मंत्रालय के सभी कार्यालय इस भवन में हैं।
बता दें, मुंबई में विदेश मंत्रालय के चार कार्यालय हैं। इसमें पासपोर्ट कार्यालय, प्रवासी संरक्षक कार्यालय, आईसीसीआर का क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय और विदेश मंत्रालय का शाखा सचिवालय शामिल है।अबसे नवनिर्मित भवन में एक ही छत के नीचे काम करेंगे।
मंत्रालय ने वेबसाइट पर जानकारी दी कि सभी कार्यालयों के एक ही स्थान से संचालित होने से महाराष्ट्र सरकार और विदेश मंत्रालय के बीच प्रभावी ढंग से काम हो सकेगा।
विदेश भवन देश में विदेश मंत्रालय का पहला एकीकृत कार्यालय परिसर होगा।