Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Sep, 2025 02:38 PM

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक भयावह खतरे का सामना करना पड़ रहा है। एक अज्ञात caller ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर धमकी दी है कि शहर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर एक बड़ा आतंकी हमला होगा। 34 वाहनों में 34 मानव बम लगाए गए हैं,...
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक भयावह खतरे का सामना करना पड़ रहा है। एक अज्ञात caller ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर धमकी दी है कि शहर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर एक बड़ा आतंकी हमला होगा। 34 वाहनों में 34 मानव बम लगाए गए हैं, जिनमें कुल 400 किलो आरडीएक्स विस्फोटक सामग्री रखी गई है। इस धमकी में कहा गया है कि ये आत्मघाती हमलावर पूरे मुंबई को दहला देने वाले हैं।
मुंबई पुलिस ने इस गंभीर खतरे को लेकर पूरे शहर और राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां प्रमुख स्थलों पर चौकसी बढ़ा रही हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले caller ने खुद को ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक आतंकवादी संगठन का सदस्य बताया है। इस संगठन के हवाले से यह दावा भी किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर चुके हैं।
सुरक्षा अधिकारी फिलहाल धमकी की सच्चाई और caller की पहचान पता लगाने में जुटे हुए हैं। मुंबई पुलिस ने धमकी के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और राज्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।
यह घटना अनंत चतुर्दशी जैसे प्रमुख त्योहारी अवसर से ठीक पहले सामने आई है, जिससे सुरक्षा को लेकर सतर्कता और बढ़ गई है। पुलिस नागरिकों से अपील कर रही है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
मुंबई पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी भी इलाके में विस्फोट की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इस धमकी के बाद मुंबई में सुरक्षा के नाम पर सख्ती बढ़ गई है और सभी सुराग जुटाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं ताकि किसी भी प्रकार की आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके।