Edited By Mansa Devi,Updated: 21 Jan, 2026 06:12 PM

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) तमिलनाडु में लोगों, तमिल संस्कृति और गौरव पर हमला करने वाली द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है।
नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) तमिलनाडु में लोगों, तमिल संस्कृति और गौरव पर हमला करने वाली द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। चेन्नई में टीटीवी दिनाकरन की पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) के फिर से गठबंधन में शामिल होने के कुछ मिनट बाद, गोयल ने कहा कि राजग मिलकर काम करेगा और तमिलनाडु में द्रमुक गठबंधन को हराएगा।
दिनाकरन के राजग में फिर से शामिल होने पर टिप्पणी करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, “मैं सम्मानित और प्रसन्न हूं, व्यक्तिगत रूप से बहुत खुश हूं कि मेरे अच्छे दोस्त और वरिष्ठ नेता, और मेरे भाई दिनाकरन जी ने राजग परिवार में वापस आने का फैसला किया है। वह (दिनाकरन) 2004-2007 के दौरान मेरे पिता के साथ राज्यसभा में कार्यरत थे, और तब से मैंने उनके अच्छे काम, उनकी लोकप्रियता और उनके नेतृत्व कौशल को देखा है।” इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन और वानती श्रीनिवासन सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों भी मौजूद थे।
एएमएमके के शामिल होने पर गोयल ने कहा, “मेरे बड़े भाई और अन्नाद्रमुक के नेता ई के पलानीस्वामी, मेरे भाई और अच्छे दोस्त अंबुमणि रामदास (पीएमके), राजग में मेरे अन्य सहयोगी जी के वासन (तमिल मनीला कांग्रेस), हम सभी इस भ्रष्ट द्रमुक सरकार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने कहा, “यह अक्षम द्रमुक सरकार, जो तमिलनाडु के लोगों, तमिल संस्कृति और तमिल गौरव पर हमला कर रही है, जिससे हम बहुत आहत हैं।
हम एक परिवार की तरह मिलकर काम करेंगे और भारत विरोधी, इंडिया विरोधी द्रमुक गठबंधन को परास्त करेंगे।” गोयल ने कहा, “राजग तमिलनाडु की हमारी बहनों और बेटियों के लिए अच्छा नेतृत्व और सुशासन प्रदान करेगा; तमिलनाडु के युवाओं के लिए अच्छे अवसर और उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेगा।”