Aadhar card का बड़ा बदलाव: 1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम, 10 साल पुराना कार्ड ऐसे करें अपडेट

Edited By Updated: 26 Sep, 2025 05:55 PM

new rules will come into effect from october 1 here s how to your

अगर आप आधार कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। 1 अक्टूबर 2025 से आधार से जुड़े कई बड़े नियम लागू होने जा रहे हैं। इन नए नियमों में 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य करने से लेकर बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट की फीस खत्म...

नेशनल डेस्क: अगर आप आधार कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। 1 अक्टूबर 2025 से आधार से जुड़े कई बड़े नियम लागू होने जा रहे हैं। इन नए नियमों में 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य करने से लेकर बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट की फीस खत्म करने जैसे बड़े फैसले शामिल हैं।

1 अक्टूबर से लागू हो रहे दो मुख्य नियम
10 साल पुराना आधार अपडेट करना अनिवार्य
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के निर्देशानुसार, यदि आपके आधार कार्ड को बने 10 साल या उससे अधिक समय हो गया है, तो इसे अपडेट कराना अनिवार्य होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको सरकारी योजनाओं और अन्य सेवाओं का लाभ उठाने में परेशानी आ सकती है।

➤ कैसे करें अपडेट: आप UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप के माध्यम से लॉगिन करके अपडेट की रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं। इसके बाद पैन कार्ड (पहचान), वोटर आईडी कार्ड (पता) जैसे डॉक्यूमेंट्स लेकर नजदीकी केंद्र पर जाकर ₹50 (बायोमेट्रिक) या ₹30 (डेमोग्राफिक) फीस देकर अपडेट करा सकते हैं।


बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेशन की फीस खत्म
1 अक्टूबर से 5 से 7 साल के बच्चों और 15 से 17 साल के किशोरों के लिए आधार अपडेशन फीस खत्म कर दी गई है।
नियम: पहले लगने वाली ₹50 की फीस अब नहीं लगेगी। यह सुविधा नए रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेशन दोनों पर लागू होगी, लेकिन अपडेशन कराना अनिवार्य रहेगा, अन्यथा आधार कार्ड अवैध हो सकता है।

अब तक हो चुके हैं ये 3 बड़े बदलाव (15 अगस्त 2025 से लागू)
UIDAI ने हाल ही में प्राइवेसी और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आधार कार्ड में ये बड़े बदलाव किए हैं:


➤ पति या पिता का नाम हटा
18 साल या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के नए आधार कार्ड पर अब पिता या पति का नाम (C/O) दर्ज नहीं होगा। यह नाम अब केवल UIDAI के आंतरिक रिकॉर्ड में रहेगा। इससे बार-बार नाम बदलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और प्राइवेसी भी बनी रहेगी।

➤ जन्मतिथि का फॉर्मेट बदला
नए जारी होने वाले आधार कार्ड पर अब पूरी जन्मतिथि (Date of Birth) की जगह केवल जन्म का वर्ष ही दिखाई देगा। पूरी जन्मतिथि आंतरिक रिकॉर्ड में रहेगी, जिससे व्यक्तिगत डेटा लीक होने का खतरा कम हो जाएगा।

➤ केयर ऑफ (C/O) कॉलम हटाया
15 अगस्त 2025 से आधार कार्ड से केयर ऑफ (Care of) कॉलम भी हटा दिया गया है। अब नए आधार कार्ड पर केवल नाम, उम्र और पता ही दिखाई देगा।

जनवरी 2025 से पता बदलने का नया नियम
जनवरी 2025 से आधार कार्ड में पता बदलने (Address Updation) के लिए केवल बैंक स्टेटमेंट या यूटिलिटी बिल ही अनिवार्य डॉक्यूमेंट होंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी, जिसमें रिक्वेस्ट ऑनलाइन सबमिट करने के बाद नजदीकी केंद्र पर जाकर डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन कराना होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!