अब निपाह वायरस ने डराया! एक युवती ने तोड़ा दम; अब तक इतने मामले आए सामने

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 11:00 PM

now nipah virus has scared us a young girl died

केरल में निपाह वायरस (NiV) के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने चिंता व्यक्त की है और बताया कि राज्य में कुल 425 लोग निगरानी के दायरे में हैं।

नेशनल डेस्कः केरल में निपाह वायरस (NiV) के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने चिंता व्यक्त की है और बताया कि राज्य में कुल 425 लोग निगरानी के दायरे में हैं।

जिलेवार स्थिति:

मलप्पुरम में 12 मरीज इलाजाधीन हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर, वे ICU/वेंटिलेटर पर हैं।

नवीनतम मौतें:

  • मलप्पुरम में एक 18 वर्षीय युवती की निपाह संक्रमण से मौत हुई है।

  • पलक्कड़ में एक 38 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उसका इलाज आइसोलेशन में जारी है।

निगरानी और परीक्षण:

  • कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं मगर निगरानी तेज, बुखार सर्वे, होम विजिट, मानसिक स्वास्थ्य समर्थन व रूट मैप सार्वजनिक किए गए हैं ।

  • 108 एम्बुलेंस सेवा, ICU/आइसोलेशन बेड अलर्ट मोड पर, स्रोत पता लगाने की जांच, और फ्रूट बैट (फल खाने वाली चमगादड़) की संभावित भूमिका जांच में है ।

 प्रशासनिक तैयारी:

  • प्रमंडलीय और जिला अधिकारियों ने वीणा जॉर्ज की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक की है, जिसमें मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा निदेशक, जिलाधिकारी व पुलिस भी शामिल रहे।

  • 65 टीमें मिली जुली जनसंपर्क और जांच अभियान में लगी हैं; अकेले मलप्पुरम में 1,655 घरों का दौरा किया गया। 


    कैसे फैलता है निपाह वायरस?

    संक्रमित चमगादड़ों द्वारा खाए गए फल या उनके थूक से संक्रमित वस्तु को छूने या खाने से

    संक्रमित इंसानों के सीधे संपर्क में आने से

    संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से

    बचाव के तरीके

    गिरते हुए फलों या चमगादड़ों द्वारा खाए गए फलों का सेवन न करें

    बीमार व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें और मास्क पहनें

    हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइज़ करें

    शरीर में कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

    जानवरों से दूरी बनाकर रखें, खासकर खेतों में

    सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!