PMFBY: खुशखबरी! किसानों को बड़ी राहत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अब मिलेगा ये लाभ, देखें लिस्ट

Edited By Updated: 21 Nov, 2025 03:38 PM

now you will get these benefits under the prime minister s crop insurance scheme

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का दायरा बढ़ा दिया है। अब जंगली जानवरों और अत्यधिक बारिश/जलभराव से होने वाले नुकसान को भी बीमा में कवर किया जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया। योजना अब मौसम,...

नेशनल डेस्कः कृषि क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का दायरा और बढ़ा दिया है। लंबे समय से किसानों की मांग थी कि जंगली जानवरों और अधिक बारिश या जलभराव से होने वाले नुकसान को भी बीमा में शामिल किया जाए। केंद्र सरकार ने अब उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए इसे योजना में शामिल कर लिया है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर फसल नुकसान की दो नई श्रेणियाँ अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल की गई हैं। उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानों की सुरक्षा और खुशहाली सुनिश्चित करना है।

नए बदलाव

अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्राकृतिक आपदाओं, सूखा, ओलावृष्टि, तूफान, कीट और बीमारियों से होने वाले नुकसान को कवर किया जाता था। नए बदलाव के बाद योजना में दो और प्रमुख प्रकार के नुकसान भी शामिल हो गए हैं:

- जंगली जानवरों से होने वाला फसल का नुकसान।

- अत्यधिक बारिश या जलभराव से होने वाला नुकसान, जिससे बाढ़ या खेतों में लंबे समय तक पानी भर जाता है।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यदि किसी किसान की फसल जंगली जानवरों या पानी भर जाने की वजह से खराब होती है, तो उन्हें अब बीमा के तहत पूरा मुआवजा मिलेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कवर होने वाली मुख्य चीजें:

- मौसम की वजह से बुआई या रोपाई न कर पाने पर मुआवजा।

- तूफान, ओलावृष्टि, बाढ़, कीट, फसल रोग या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसल बरबाद होने पर मुआवजा।

- फसल कटाई के बाद 14 दिनों तक ओलावृष्टि, चक्रवात या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान होने पर मुआवजा।

- ओलावृष्टि, लैंडस्लाइड, जलभराव, बादल फटने या आग जैसी प्राकृतिक घटनाओं से फसल के नष्ट होने पर मुआवजा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!