ओडिशा : भीड़ ने एक व्यक्ति पर हमला किया, उस पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया

Edited By Updated: 22 Jan, 2026 12:41 AM

odisha a mob attacked a man accusing him of forcing religious conversions

ओडिशा के ढेंकनाल जिले के एक गांव में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई और उसे जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि लोगों ने उस पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है। अधिकारी...

नेशनल डेस्क: ओडिशा के ढेंकनाल जिले के एक गांव में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई और उसे जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि लोगों ने उस पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि हालांकि यह घटना चार जनवरी को परजांग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में हुई थी, लेकिन यह हाल में तब सामने आई जब पीड़ित की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच शुरू की गई। शिकायत के अनुसार, लाठियों से लैस 15 से 20 लोगों के एक समूह ने सुबह लगभग 11 बजे पीड़ित के घर पर हमला किया।

शिकायत के अनुसार, भीड़ ने कथित तौर पर उस व्यक्ति को पीटा, उसे जूतों की माला पहनाई और गांव की गलियों में घुमाया। पीड़ित की पत्नी ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि उसका पति धर्म परिवर्तन कराता था। संपर्क करने पर, ढेंकनाल के पुलिस अधीक्षक अभिनव सोनकर ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। प्रथम दृष्टया सबूत जुटाने के बाद सात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।'' पीड़ित को नाले का पानी पीने के लिए मजबूर किए जाने के आरोप पर एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह दावा गलत पाया गया। सोनकर ने कहा कि जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!