पाकिस्तान का नए साल पर तोहफा ! ऐतिहासिक ‘पुंछ हाउस' में भगत सिंह गैलरी को पर्यटकों के लिए खोला

Edited By Updated: 31 Dec, 2024 07:12 PM

pakistan bhagat singh gallery opened in poonch house

पाकिस्तान  (Pakistan)की पंजाब सरकार ने ऐतिहासिक ‘पुंछ हाउस' (Poonch House) स्थित भगत सिंह गैलरी ( Bhagat Singh gallery  ) को पर्यटकों के लिए खोल दिया है, जहां करीब 93 साल पहले...

International Desk: पाकिस्तान (Pakistan) की पंजाब सरकार ने ऐतिहासिक ‘पुंछ हाउस' (Poonch House) स्थित भगत सिंह गैलरी ( Bhagat Singh gallery ) को पर्यटकों के लिए खोल दिया है, जहां करीब 93 साल पहले स्वतंत्रता सेनानी पर मुकदमा चलाया गया था। इस गैलरी में ऐतिहासिक दस्तावेज रखे गए हैं, जिनमें भगत सिंह की तस्वीरें, पत्र, समाचार पत्र, मुकदमे का विवरण और उनके जीवन तथा स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित अन्य दस्तावेज शामिल हैं। पंजाब के मुख्य सचिव जाहिद अख्तर जमां ने सोमवार को गैलरी का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ेंः- 23 वर्षीय युवती ने एक दिन में 101 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, फिर वीडियो जारी कर अनुभव किया सांझा !  मचा बवाल 

 

जमां ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार के उद्योग, वाणिज्य और पर्यटन विभागों के बीच हुए समझौते के तहत पर्यटकों को गैलरी तक पहुंच मिलेगी।'' उन्होंने कहा कि ‘पुंछ हाउस' की ऐतिहासिक इमारत को उसके मूल स्वरूप में बहाल कर दिया गया है। जमां ने कहा, ‘‘गैलरी में भगत सिंह से जुड़े दस्तावेजों को प्रदर्शित किया गया है।'' पाकिस्तान के पंजाब अभिलेखागार विभाग ने 2018 में पहली बार महान स्वतंत्रता सेनानी के मुकदमे से जुड़े कुछ रिकॉर्ड प्रदर्शित किए थे। इनमें मृत्युदंड का प्रमाण पत्र, चिट्ठियां, तस्वीरें, अखबार की कतरनें तथा अन्य सामग्री शामिल थीं। सिंह को औपनिवेशिक सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोपों के तहत मुकदमा चलाने के बाद 23 मार्च, 1931 को लाहौर में ब्रिटिश शासकों ने फांसी दे दी थी। उस समय वह महज 23 साल के थे।

 

ये भी पढ़ेंः- नया साल बांग्लादेश पर पड़ सकता भारी: बागी छात्र आज कर सकते नए गणराज्य की घोषणा, मिट जाएंगे राष्ट्रपति और सेना प्रमुख जैसे पद ! बढ़ेगी भारत की टेंशन
 

यह मामला सिंह, सुखदेव और राजगुरु के खिलाफ ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन पी सॉन्डर्स की हत्या के आरोप में दर्ज किया गया था। प्रदर्शन के लिए रखे गए रिकॉर्ड में सिंह की अर्जी और याचिका भी शामिल है। इसमें भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह की अपने बेटे को फांसी के खिलाफ याचिका और 23 मार्च, 1931 को लाहौर जिला जेल में जेल अधीक्षक द्वारा उनके मृत्युदंड का प्रमाण पत्र भी शामिल है। इसमें अखबारों और पुस्तकों की अनुमति के लिए सिंह की अर्जी, बी सी वोहरा द्वारा नौजवान भारत सभा लाहौर के घोषणापत्र से संबंधित कुछ अन्य रिकॉर्ड और दैनिक वीरभारत समेत अन्य अखबारों की कई कतरनें भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः- 25 साल पहले जिस मां का किया अंतिम संस्कार, बच्चों ने एयरपोर्ट देखी जिंदा तो...
 

भगत सिंह की मौत की सजा की तामील के बारे में एक दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘मैं (जेल अधीक्षक) यह प्रमाणित करता हूं कि भगत सिंह को सुनाई गई मौत की सजा को विधिवत निष्पादित किया गया है और तदनुसार भगत सिंह को 23 मार्च 1931 को सोमवार रात 9 बजे लाहौर जेल में तब तक फांसी पर लटकाया गया जब तक कि उनकी मृत्यु नहीं हो गई। शव को तब तक नीचे नहीं उतारा गया जब तक कि एक चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह पुष्टि नहीं कर ली गई कि उनकी मृत्यु हो चुकी है; और यह कि कोई दुर्घटना, त्रुटि या अन्य अनहोनी नहीं हुई।''  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!