Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 May, 2025 07:15 PM

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) को बंद करने का फैसला किया है। शुक्रवार को पाकिस्तान के विमानन विभाग ने एक नया NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया, जिसमें कहा गया कि अब यह रोक 24 जून की सुबह 5:29 बजे तक लागू...
नेशनल डेस्क: पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) को बंद करने का फैसला किया है। शुक्रवार को पाकिस्तान के विमानन विभाग ने एक नया NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया, जिसमें कहा गया कि अब यह रोक 24 जून की सुबह 5:29 बजे तक लागू रहेगी। पहले यह रोक 24 अप्रैल को लगाई गई थी, जो 24 मई को खत्म होने वाली थी। लेकिन अब इसे एक और महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इस फैसले के तहत भारतीय पंजीकृत विमान, भारतीय एयरलाइंस या भारतीय ऑपरेटरों द्वारा उड़ाए जा रहे सभी विमान चाहे वो सामान्य हों या सैन्य पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
भारत ने भी 30 अप्रैल को जवाब में पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच उठाया गया है।