Edited By Rohini Oberoi,Updated: 02 Dec, 2025 12:43 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है जिसने पाकिस्तानी व्लॉगर को खुद ही अपने मज़ाक का कारण बना दिया है। रूस की सड़कों पर शूट किए गए इस वीडियो में व्लॉगर ने कुछ रशियन लड़कियों से एक सीधा-सा सवाल पूछा लेकिन उन्हें जो जवाब...
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है जिसने पाकिस्तानी व्लॉगर को खुद ही अपने मज़ाक का कारण बना दिया है। रूस की सड़कों पर शूट किए गए इस वीडियो में व्लॉगर ने कुछ रशियन लड़कियों से एक सीधा-सा सवाल पूछा लेकिन उन्हें जो जवाब मिला उसके बाद व्लॉगर का चेहरा देखने लायक हो गया और सोशल मीडिया पर यूज़र्स हंसी-मज़ाक करने लगे।
सवाल आसान, जवाब धमाकेदार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तानी व्लॉगर रूस की सड़कों पर घूमते हुए रशियन लड़कियों से पूछता है, "आपको किस देश के लड़के सबसे ज़्यादा पसंद आते हैं?" व्लॉगर खुद ही लड़कियों को चुनने के लिए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश का विकल्प (Option) देता है। व्लॉगर के सवाल खत्म होने से पहले ही रशियन लड़कियां बिना किसी झिझक के भारतीय लड़के कह देती हैं।
यह भी पढ़ें: ग्लैमर की दुनिया में सनसनी! 'वो मुझे गैर मर्द के साथ...' Bollywood की खूबसूरत हसीना ने अपने पति पर लगाए चौंकाने वाले आरोप
व्लॉगर का रिएक्शन हुआ वायरल
जैसे ही रशियन लड़कियों का यह धमाकेदार जवाब आता है पाकिस्तानी व्लॉगर के चेहरे से मुस्कान गायब हो जाती है और उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है। उनका यही निराश और हैरान कर देने वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है जिसके बाद यूज़र्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूज़र्स का मज़ाक
यह वीडियो वायरल होने के बाद यूज़र्स ने इसे 'इंटरनेशनल बेइज्जती' (International Insult) करार दिया है:
एक यूज़र ने कमेंट किया, "पाकिस्तानी व्लॉगर की गजब बेइज्जती हो गई। बेचारे की इंटरनेशनल बेइज्जती हो गई।"
एक अन्य यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा, "भाई ने सवाल तो पूछ लिया लेकिन जवाब के लिए तैयार नहीं था।"
एक मज़ाकिया टिप्पणी थी, "सवाल खत्म होने से पहले ही पाकिस्तान और बांग्लादेश दूसरे स्थान के लिए लड़ रहे थे।"
एक यूज़र ने लिखा कि, "व्लॉगर ने खुद ही क्विज सेट किया और फिर टेस्ट में फेल हो गया।"
कुल मिलाकर इस छोटे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हंसने का एक और मौका दे दिया है और यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर कभी-कभी सोच-समझकर सवाल पूछना चाहिए।