पटना के ऐतिहासिक गुरुद्वारे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, फोन पर कहा- 'लंगर हॉल में रखे हैं 4 RDX...'

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 10:44 AM

panic in patna threat of bombing takht shri harmandir sahib gurudwara

बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के ऐतिहासिक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे मेल में लिखा गया था कि "लंगर हॉल में 4 RDX रखे हैं"। इस मेल में 'पाकिस्तान...

नेशनल डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के ऐतिहासिक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे मेल में लिखा गया था कि "लंगर हॉल में 4 RDX रखे हैं"। इस मेल में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'आईएसआई जिंदाबाद' जैसे नारे भी लिखे थे जिसके बाद गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

मेल में दी गई थी चेतावनी

धमकी में यह भी कहा गया था कि सभी VIP और कर्मचारियों को तुरंत परिसर खाली कर देना चाहिए। सूचना मिलते ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तुरंत पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया।

यह भी पढ़ें: इस पॉपुलर एक्ट्रेस की मौत की झूठी खबर से मचा हड़कंप, खुद सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब, कहा- 'अभी मैं जिंदा हूं'

पूरी तलाशी के बाद भी गुरुद्वारा परिसर में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह ई-मेल किसने और कहां से भेजा था। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने इसे किसी की शरारत बताया है लेकिन फिर भी पूरे गुरुद्वारा परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: ठप पड़ा भारत, पाकिस्तान समेत मिडिल ईस्ट का इंटरनेट! समुद्र के नीचे टूटा केबल... पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

पहले भी मिल चुकी है ऐसी धमकी

यह पहली बार नहीं है जब पटना में ऐसी धमकी मिली हो। इससे पहले पटना सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस मामले की जांच में तमिलनाडु कनेक्शन सामने आया था और ई-मेल भेजने वाले को पकड़ लिया गया था।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!