Edited By Mansa Devi,Updated: 09 Nov, 2025 03:54 PM

आज के डिजिटल युग में यूपीआई (UPI) लोगों के रोजमर्रा के लेन-देन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल में इंटरनेट खत्म हो जाता है, नेटवर्क नहीं आता या बैंक सर्वर डाउन हो जाता है। ऐसे में सवाल उठता है। क्या बिना इंटरनेट के भी...
नेशनल डेस्क: आज के डिजिटल युग में यूपीआई (UPI) लोगों के रोजमर्रा के लेन-देन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल में इंटरनेट खत्म हो जाता है, नेटवर्क नहीं आता या बैंक सर्वर डाउन हो जाता है। ऐसे में सवाल उठता है। क्या बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट किया जा सकता है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यूजर्स बिना इंटरनेट के भी UPI ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इस सुविधा का नाम है USSD आधारित सेवा से काम करती है। आइए जानते हैं कि इस ऑफलाइन UPI पेमेंट फीचर का उपयोग कैसे करें।
ऑफलाइन UPI पेमेंट करने से पहले ध्यान रखें
➤ आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
➤ मोबाइल नंबर से UPI आईडी और UPI PIN सेट होना जरूरी है।
➤ यह सुविधा सभी प्रमुख टेलीकॉम नेटवर्क (जैसे Jio, Airtel, Vi, BSNL आदि) पर उपलब्ध है।
स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस: बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कैसे करें
➤ स्टेप 1: अपने मोबाइल से *99# डायल करें।
➤ स्टेप 2: स्क्रीन पर एक मेनू खुलेगा, जिसमें कई ऑप्शन दिखेंगे जैसे Send Money, Receive Money, Check Balance, My Profile आदि।
➤ स्टेप 3: अब ‘Send Money’ (पैसे भेजें) का ऑप्शन चुनें।
आप पैसे भेजने के लिए तीन तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं:
➤ मोबाइल नंबर से UPI ID से बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड से
➤ स्टेप 4: जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं, उसकी जानकारी डालें और फिर भेजने की राशि दर्ज करें।
➤ स्टेप 5: अब आपको अपना UPI PIN दर्ज करना होगा। पिन डालते ही ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा और आपको तुरंत कन्फर्मेशन मिल जाएगा।
कितना शुल्क लगेगा?
ऑफलाइन UPI पेमेंट के लिए प्रति ट्रांजेक्शन लगभग ₹0.50 का शुल्क लिया जाता है। यह शुल्क बेहद मामूली है और सेवा, पूरे भारत में उपलब्ध है।
फायदे क्या हैं?
➤ इंटरनेट न होने पर भी पेमेंट की सुविधा।
➤ गांव या दूरदराज के इलाकों में भी लेन-देन संभव।
➤ हर तरह के मोबाइल (स्मार्टफोन या बेसिक फोन) पर काम करता है।
➤ सुरक्षित और तेज़ प्रक्रिया।