Edited By Mehak,Updated: 20 Oct, 2025 12:11 PM

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को 6,000 रुपये तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में दिए जाते हैं। अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं और...
नेशनल डेस्क : केंद्र सरकार कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिससे करोड़ों किसानों को सीधे लाभ मिलता है। देश में अभी भी कई किसान वित्तीय रूप से कमजोर हैं, इसलिए उनकी मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Yojana) शुरू की गई है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है।
अब तक योजना की 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और किसान 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। पिछले बार, 20वीं किस्त अगस्त महीने में भेजी गई थी। सरकार हर चार महीने के अंतराल पर इस योजना के तहत किस्त जारी करती है। इस हिसाब से 21वीं किस्त अक्टूबर के आखिरी या नवंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगली किस्त छठ पर्व से पहले जारी की जा सकती है, ताकि किसान त्योहार के मौके पर आर्थिक सहारा पा सकें। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आधिकारिक अपडेट मिलने के बाद ही निश्चित तारीख सामने आएगी। किसान अपने PM-Kisan योजना के आधिकारिक पोर्टल से किस्त की स्थिति चेक कर सकते हैं।
किस्त पाने के लिए जरूरी काम
किसानों को 21वीं किस्त पाने के लिए कुछ जरूरी कदम समय पर पूरे करने होंगे:
1. बैंक अकाउंट और आधार कार्ड लिंक: सुनिश्चित करें कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो और सभी विवरण सही हों।
2. रजिस्ट्रेशन अपडेट: पीएम किसान पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन और लाभार्थी विवरण अपडेट करें।
3. भूमि का रिकॉर्ड: अगर नई जमीन खरीदी गई है या जमीन का रिकॉर्ड बदला है, तो उसका दस्तावेज़ समय पर जमा करें।
4. e-KYC और भू-सत्यापन: e-KYC और भू-सत्यापन भी जरूरी हैं, तभी किसान को अगली किस्त मिल पाएगी।