'मैं शिव भक्त, सारा जहर निगल जाता हूं' असम के दरांग में बोले पीएम मोदी

Edited By Updated: 14 Sep, 2025 12:45 PM

pm modi assam infrastructure bhupen hazarika remarks

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर 2025 को असम के दरांग में 18,530 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जनसभा में उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए खुद को भगवान शिव का भक्त बताया। उन्होंने भूपेन हजारिका को भारत रत्न...

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (14 सितंबर 2025) को असम के दरांग में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला और भगवान शिव का भक्त बताते हुए कहा कि वह दुश्मनों का दिया सारा जहर निगल जाते हैं। उन्होंने असम के विकास और भारत रत्न भूपेन हजारिका के सम्मान में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और मां कामाख्या का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेरा पहली बार असम आना हुआ है। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर को जबरदस्त सफलता मिली। आज मां कामाख्या की धरती पर आकर एक अलग ही पुण्य का अनुभव हो रहा है। आज यहां जन्माष्टमी भी मनाई जा रही है। आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।”

'शिव का भक्त हूं, सारा जहर निकाल लेता हूं'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुझे चाहे कितनी भी गालियां दी जाएं, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं। लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। आप बताएं, क्या भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित करने का मेरा निर्णय सही है या गलत? क्या कांग्रेस द्वारा उनके सम्मान में किया गया अपमान सही है या गलत?” उन्होंने कहा कि असम की महान संतानों और पूर्वजों के सपनों को साकार करने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी निष्ठा से जुटी है।

भूपेन हजारिका के अपमान पर कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने भारत रत्न भूपेन हजारिका के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा, “कल मुझे उनके जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो देखकर मुझे दुख हुआ, जिसमें उन्होंने भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने पर कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को सम्मान दे रहे हैं। 1962 के युद्ध के बाद पंडित नेहरू के बयान ने उत्तर पूर्व के लोगों के घाव दिए, जो आज भी नहीं भरे हैं।”

असम का विकास और डबल इंजन सरकार
असम के विकास पर बोलते हुए पीएम ने कहा, “भारत आज दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होने वाला देश है, और असम इसके सबसे तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में से एक है। कभी विकास के लिए संघर्ष करने वाला असम आज 13% की विकास दर के साथ उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। यह असम के लोगों की मेहनत और भाजपा की डबल इंजन सरकार के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।”

18,530 करोड़ की परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने दरांग में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जीएनएम स्कूल, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और कुरुवा-नरेंगी ब्रह्मपुत्र पुल शामिल हैं। इसके अलावा, गोलाघाट में असम बायो-एथनॉल प्राइवेट लिमिटेड और नुमालीगढ़ रिफाइनरी प्लांट का उद्घाटन किया गया, साथ ही पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला भी रखी गई। पीएम ने कहा कि ये परियोजनाएं असम की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!