PM मोदी ने कांग्रेस और RJD पर बोला हमला, कहा- सामाजिक न्याय की आड़ में इन्होंने SC, ST, OBC को धोखा दिया

Edited By Harman Kaur,Updated: 30 May, 2025 03:33 PM

pm modi attacked congress and rjd

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर सामाजिक न्याय की आड़ में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लोगों को धोखा देने का शुक्रवार को आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर सामाजिक न्याय की आड़ में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लोगों को धोखा देने का शुक्रवार को आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन के ये घटक अब बिहार में ‘‘फिर से सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं।''

'जंगलराज' में लालू परिवार ने गरीबों की जमीन छीनी - PM
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री ने रोहतास जिले के काराकाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार ने राज्य में अपने पूर्व शासन के दौरान लोगों से उनकी जमीन छीन ली थी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस और राजद के नेताओं ने सामाजिक न्याय की आड़ में एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों को सिर्फ धोखा दिया। वे आज गरीबों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं... अब इन दलों के नेता फिर से सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं।''

PM मोदी ने राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘उन्होंने और उनके परिवार ने बिहार में राजद शासन के दौरान गरीब लोगों से जमीन छीन ली। उन्होंने गरीबों की बेहतरी के बारे में कभी नहीं सोचा। वह जंगल राज था...मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के समग्र विकास के लिए बहुत कुछ किया। हम विकसित बिहार के बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं कर सकते।''

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी - PM मोदी
PM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों ने सीमा पार आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी। हमारे बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर हमला किया। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि भारत इतने बड़े फैसले ले सकता है।''

प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज को भी सलाम करता हूं, जो जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हो गए।'' पीएम मोदी ने यह भी कहा, ‘‘मैंने पहलगाम आतंकवादी हमले के एक दिन बाद बिहार का दौरा किया था और कहा था कि आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया जाएगा, मैंने अपना वादा पूरा किया।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!