'बिहार ने गर्दा उड़ा दिया… अब कट्टा राज लौटने वाला नहीं', प्रचंड जीत के बाद बोले PM मोदी

Edited By Updated: 14 Nov, 2025 08:14 PM

pm modi reaches bjp headquarters after nda s victory in bihar

लोकसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोश से भरा संबोधन दिया और शुरुआत 'जय छठी मईया' के साथ की। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने जिस भरोसे के साथ एनडीए को फिर सत्ता सौंपी है, वह अभूतपूर्व है। मोदी बोले- 'हम तो...

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोश से भरा संबोधन दिया और शुरुआत 'जय छठी मईया' के साथ की। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने जिस भरोसे के साथ एनडीए को फिर सत्ता सौंपी है, वह अभूतपूर्व है। मोदी बोले- 'हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं, जनता का दिल जीतते रहे हैं… और आज बिहार ने बता दिया कि एक बार फिर एनडीए सरकार तय है।'

मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान उठाए गए अपने ‘जंगलराज’ और ‘कट्टा सरकार’ के मुद्दे को दोहराते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा— 'जब मैं जंगलराज की बात करता था, आरजेडी खामोश रहती थी, लेकिन कांग्रेस को यह चुभता था। आज बिहार ने साफ बता दिया है- कट्टा सरकार अब लौटकर नहीं आएगी। बिहार विकास के लिए वोट कर चुका है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान कर इतिहास रच दिया।

Speaking from the @BJP4India HQ.
https://t.co/z9kQk3U2be

— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2025

महिला और यूथ… और यही फॉर्मूला जीता

पीएम मोदी ने विरोधियों के एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर तंज कसते हुए कहा- '“उनका एमवाई फेल हो गया, हमारा एमवाई यानी ‘महिला और यूथ’ जीत गया। ये जनादेश बिहार की महिलाओं और युवाओं की ताकत है।' उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व की भी प्रशंसा की।

PunjabKesari

बिहार अब डरकर नहीं, उत्सव की तरह वोट करता है

मोदी ने कहा कि यह जीत केवल एनडीए की नहीं, बल्कि लोकतंत्र की विजय है। उन्होंने बताया कि पहले नक्सल प्रभावित इलाकों में 3 बजे मतदान खत्म हो जाता था, लेकिन इस बार पूरे बिहार ने निर्भय होकर मतदान किया।

दो चरण- और एक भी जगह री-पोलिंग नहीं

प्रधानमंत्री ने पुराने चुनावों की हिंसा का जिक्र करते हुए कहा—'कभी सैकड़ों जगह री-पोलिंग होती थी… आज दो चरणों में एक भी जगह इसकी नौबत नहीं आई। मतपेटियाँ लूटी जाने वाला बिहार अब शांति से रिकॉर्ड मतदान कर रहा है।'

'बिहार ने तुष्टिकरण की राजनीति को नकार दिया': मोदी

मोदी ने कहा कि बिहार में जनविश्वास की जीत हुई है, और तुष्टिकरण की राजनीति की अब कोई जगह नहीं। उन्होंने कहा- 'जमानत पर घूम रहे लोग जनता का साथ नहीं पाएंगे। बिहार ने सुनिश्चित कर दिया है कि जंगलराज की वापसी कभी नहीं होगी।' उन्होंने जनादेश को उन महिलाओं, बेटियों और युवाओं को समर्पित किया जिन्होंने वर्षों जंगलराज का आतंक झेला।

छठ को यूनेस्को सूची में शामिल कराने की कोशिश

पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार छठ पर्व को यूनेस्को की सांस्कृतिक सूची में शामिल कराने का प्रयास कर रही है ताकि दुनिया इस पर्व के महत्व को समझ सके।

कांग्रेस पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

मोदी ने कहा कि कांग्रेस लगातार तीन लोकसभा चुनावों में तीन अंकों तक भी नहीं पहुंची और अब उसकी राजनीति पूरी तरह ‘नेगेटिव’ हो गई है। उन्होंने भविष्य में कांग्रेस के “एक और बड़े विभाजन” की सम्भावना जताई।मोदी बोले- “कांग्रेस अपने सहयोगियों का वोट खाकर उन्हें भी डुबो रही है। आज बिहार में आरजेडी को सांप सूंघ गया है।”

'यह नई यात्रा की शुरुआत है'- पीएम मोदी

संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा- “बिहार ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसने हमारी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। यह विजय केवल जीत नहीं, अगले 25 सालों की स्वर्णिम यात्रा की शुरुआत है।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!