सिवान में बोले पीएम मोदी: वर्ल्ड बैंक भी भारत के विकास का मुरीद, बिहार के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी

Edited By Updated: 20 Jun, 2025 02:43 PM

pm modi said in siwan world bank is also a fan of

पीएम मोदी का बिहार दौरा न सिर्फ विकास योजनाओं की सौगात लेकर आया, बल्कि यह दौरा विपक्षी दलों पर उनके तीखे राजनीतिक प्रहारों का भी मंच बन गया। वर्ल्ड बैंक से मिली सराहना और योजनाओं के जरिए उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि एनडीए की सरकार ने वाकई...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सिवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य को हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से बिहार में जीवन स्तर सुधरेगा और राज्य तेज़ी से विकास की राह पर अग्रसर होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, "हमने दिखाया कि गरीबी कम हो सकती है, और वर्ल्ड बैंक जैसी संस्थाएं भी भारत की प्रशंसा कर रही हैं।"

गरीबी पर वार, विश्व मंच पर भारत की पहचान
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में भारत में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी से बाहर निकलकर एक नई आर्थिक पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि अब देश में "गरीबी हटाओ" केवल नारा नहीं, बल्कि एक सच्चाई बन चुकी है। वर्ल्ड बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन भी मान रहे हैं कि भारत ने गरीबी उन्मूलन में असाधारण प्रगति की है।

विकास के प्रोजेक्ट्स से सजेगा बिहार
पीएम मोदी ने कहा कि आज सिवान की धरती से जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, वे हर वर्ग के लोगों के जीवन को आसान बनाएंगी। उन्होंने बताया कि बीते एक दशक में बिहार में 55,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनी हैं, डेढ़ करोड़ से अधिक घरों को बिजली मिली और इतने ही परिवारों को जल कनेक्शन भी मिला है।

कांग्रेस-आरजेडी पर हमला: गरीबों को लूटा, खुद बन गए करोड़पति
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इन पार्टियों ने सिर्फ "परिवारवाद" का विकास किया और बिहार की गरीबी को स्थायी बना दिया। उन्होंने कहा कि "पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है।"

उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार के दौरान 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के मकान मिले, और सिर्फ सिवान में ही 1 लाख से ज्यादा घर बन चुके हैं। सरकार मुफ्त राशन, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी पहुंचा रही है।

"सबका साथ-सबका विकास" बनाम "परिवार का विकास"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए का मंत्र "सबका साथ-सबका विकास" है, जबकि विपक्षी दल सिर्फ अपने "परिवार के विकास" में लगे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर के कथित अपमान का भी ज़िक्र करते हुए आरजेडी से माफी की मांग की, और कहा कि ऐसी पार्टियां जनता से नहीं, सिर्फ सत्ता से जुड़ी होती हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!