हो जाएं सावधान! अब अगर गलती से भी प्रदूषण फैलाया तो होगा इतने का जुर्माना, जानकर पकड़ लेंगे माथा

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 11:21 AM

pollution reaches critical levels mcd intensifies action fines up to rs 50 000

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस समय गंभीर वायु प्रदूषण के संकट से जूझ रही है जिसके चलते शहर की हवा ज़हरीली हो चुकी है। इस आपातकालीन स्थिति को देखते हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को युद्ध स्तर पर लागू करना शुरू कर दिया है।...

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस समय गंभीर वायु प्रदूषण के संकट से जूझ रही है जिसके चलते शहर की हवा ज़हरीली हो चुकी है। इस आपातकालीन स्थिति को देखते हुए, दिल्ली नगर निगम (MCD) ने प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को युद्ध स्तर पर लागू करना शुरू कर दिया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई और भारी जुर्माने की तलवार लटक रही है।

 

MCD ने उतारा एंटी-पॉल्यूशन दस्ता

प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई को तेज़ करते हुए MCD की टीमें अब अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रही हैं:

 

उल्लंघन पर 50 हज़ार तक का भारी जुर्माना

MCD अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदूषण फैलाने वाले कार्यों में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • जुर्माना: नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ₹5,000 से लेकर ₹50,000 तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।

  • निगरानी: निर्माण स्थलों, औद्योगिक क्षेत्रों और सड़कों पर कचरा जलाने जैसी गतिविधियों पर निगम की टीमें लगातार पैनी नज़र बनाए हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें: Instgaram Account: मरने के बाद भी क्या Active रहता है आपका इंस्टाग्राम अकाउंट? जानें ऐसी बातें जो आपको नहीं पता होंगी

 

व्यापार जगत को रोज़ाना ₹100 करोड़ का नुकसान

वायु प्रदूषण का सीधा असर दिल्ली के कारोबार पर भी पड़ रहा है। व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस ओर ध्यान आकर्षित किया है। पत्र में बताया गया है कि प्रदूषण के कारण दिल्ली के व्यापार को रोज़ाना लगभग ₹100 करोड़ का नुकसान हो रहा है। व्यापारी वर्ग ने सरकार को प्रदूषण से निपटने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

 

पार्किंग शुल्क दोगुना करने का प्रस्ताव

प्रदूषण के एक मुख्य कारण—वाहनों की बढ़ती संख्या—को कम करने के लिए MCD एक महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी में है।

  • प्रस्ताव: निगम सदन की बैठक में पार्किंग शुल्क को दोगुना करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

  • उद्देश्य: इस कदम का उद्देश्य लोगों को निजी वाहनों के इस्तेमाल से हतोत्साहित करना है जिससे सड़कों पर गाड़ियों की संख्या घटे और प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके।

  • अंतिम निर्णय: इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला सदन की मंज़ूरी के बाद ही लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: ‘हैलो सर, महिपालपुर में धमाका हुआ…’ कॉल पर दौड़ीं दमकल की टीम, धमाका नहीं, फटा था DTC बस का टायर

 

दिल्ली का AQI सीवियर कैटेगरी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) इस सीज़न में पहली बार सीवियर (गंभीर) कैटेगरी में पहुंच गया है।

  • गंभीर स्थिति वाले इलाके: बवाना, वज़ीरपुर, मुंडका और पंजाबी बाग जैसे कई क्षेत्रों में AQI खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया है।

सरकार और MCD ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रदूषण फैलाने वाले किसी भी कार्य से बचें अन्यथा उन्हें भारी वित्तीय दंड का सामना करना पड़ सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!