इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने मनाया 8वां स्थापना दिवस, डिजिटल बैंकिंग में किया अभूतपूर्व योगदान

Edited By Updated: 03 Sep, 2025 06:32 PM

post payments bank celebrated its 8th foundation day

समाज में समावेशी, सुलभ और किफायती सेवाएं प्रदान करके बैंकिंग परिद्दश्य में बदलाव लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने सोमवार को अपना 8वां स्थापना दिवस आईपीपीबी दिवस के रूप में मनाया।

नेशनल डेस्क: समाज में समावेशी, सुलभ और किफायती सेवाएं प्रदान करके बैंकिंग परिद्दश्य में बदलाव लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने सोमवार को अपना 8वां स्थापना दिवस आईपीपीबी दिवस के रूप में मनाया। वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहलों में से एक के रूप में उभरे आईपीपीबी ने आपनी स्थापना के बाद से 1.64 लाख से अधिक डाकघरों और 1.90 लाख से अधिक डाकियों तथा ग्रामीण डाक सेवकों की अद्वितीय पहुंच का लाभ उठाते हुए दो करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़कर अरबों रुपए का डिजिटल लेनदेन प्रोसेस कर ग्रामीण, अर्ध-शहरी तथा दूरदराज के क्षेत्रों में घर-घर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई है।

साझेदार संस्थानों के सहयोग से बैंक ने संपूर्ण प्रत्यक्ष लाभ अंतरण-डीबीटी संवितरण, पेंशन भुगतान, रेफरल गठजोड़ के माध्यम से ऋण सुविधा और बीमा एवं निवेश उत्पादों में विस्तार किया है। इसके साथ ही बैंक ने डिजिस्माटर्- डिजिटल बचत खाते, प्रीमियम आरोग्य बचत खाता-स्वास्थ्य लाभ वाला बैंक खाता, आधार-आधारित चेहरा प्रमाणीकरण जैसी नयी पेशकश की है जिसने ग्राहक सुविधा और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं में नये आयाम जोड़े हैं और रुपे वर्चुअल डेबिट काडर्, सीमा-पार प्रेषण और भारत बिल-पे एकीकरण ने आईपीपीबी को जमीनी स्तर पर एक व्यापक वित्तीय सेवा प्रदाता बनाया है।

आईपीपीबी की अध्यक्ष वंदिता कौल ने कहा, 'आईपीपीबी ने यह साबित कर दिया है कि वित्तीय समावेशन केवल एक विजन नहीं बल्कि एक वास्तविकता है। डाक बैंकिंग के अपने अनूठे मॉडल के साथ, हमने लाखों भारतीयों, खासकर ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में, बैंकिंग सेवा को उनके घर तक पहुंचाकर उन्हें सशक्त बनाया है। हमारी यह यात्रा समग्र वित्तीय सेवा प्रदान करने के लिए एक वैश्विक मानक स्थापित करती है। हमारे लिए यह आठवां स्थापना दिवस और भी विशिष्ट है क्योंकि आईपीपीबी ने 12 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है।'

गौरतलब है कि आईपीपीबी की स्थापना संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अंतर्गत सरकार के स्वामित्व वाली 100 प्रतिशत इक्विटी के साथ की गई है। बैंक की शुरुआत एक सितंबर, 2018 को हुई थी और इस बैंक की स्थापना आम आदमी के लिए सबसे सुलभ, किफायती और विश्वसनीय बैंक बनाने के उद्देश्य से की गई है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का मूल उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं से वंचित और निम्न बैंकिंग सेवाओं वाले लोगों के लिए बाधाओं को दूर कर 1,65,000 डाकघरों (ग्रामीण क्षेत्रों में 1,40,000) और 3,00,000 डाक कर्मचारियों वाले डाक नेटवकर् का लाभ उठाकर अंतिम छोर तक पहुंचना है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!