Edited By rajesh kumar,Updated: 22 Mar, 2022 02:42 PM

गोवा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 मार्च को होगा। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शपथ ग्रहण समारोह शहर के तालेगांव के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा।
नेशनल डेस्क: गोवा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 मार्च को होगा। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शपथ ग्रहण समारोह शहर के तालेगांव के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा सात राज्यों के मुख्यमंत्री और कई राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को राजभवन में कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मिले और सावंत ने नई सरकार के गठन का दावा पेश किया। राज्य में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आयी है। भाजपा को तीन निर्दलीय उम्मीदवारों और महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के दो विधायकों का समर्थन हासिल है। विधानसभा का कार्यकाल 16 मार्च को पूरा हो गया था, इसके बाद डॉ. सावंत को राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करते रहने को कहा गया था।