दुबई के बुर्ज खलीफा पर छाए पीएम मोदी, ऐसे मिली बर्थडे की बधाई; सामने आया VIDEO

Edited By Updated: 18 Sep, 2025 12:07 AM

prime minister modi graces dubai s burj khalifa receives birthday wishes video

17 सितम्बर 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी खूब बधाइयां और सराहना मिली है — खासकर दुबई में, जहां बुर्ज खलीफा इमारत को खास रोशनी और संदेशों से सजाया गया।

इंटरनेशनल डेस्कः 17 सितम्बर 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी खूब बधाइयां और सराहना मिली है — खासकर दुबई में, जहां बुर्ज खलीफा इमारत को खास रोशनी और संदेशों से सजाया गया।

 बुर्ज खलीफा ने कैसे मनाया ये दिन

दुबई की बुर्ज खलीफा पर पीएम मोदी की तस्वीरें दिखाई गईं, साथ ही “Happy Birthday” मैसेज भी लगाया गया।  इमारत को भारत के तिरंगे- केसरिया, सफेद और हरे रंग के रंगों में रंगा गया। साथ ही कुछ प्रेरणादायक स्लोगन भी दिखाए गए जैसे “Service is the resolve”, “India First the inspiration”, आदि।


दुनियाभर से बधाइयां और प्रतिक्रिया

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने सोशल मीडिया (X) पर पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं, और भारत‑UAE के संबंधों को नई ऊंचाइयां छूने की कामना की। अन्य देशों के नेता भी पीछे नहीं रहे: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, इज़राइल के बेंजामिन नेतन्याहू, न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्क्रॉफर लक्सोन जैसे नेता‑नेत्रियों ने वीडियो संदेशों या पोस्ट के माध्यम से शुभकामनाएं दीं। भारत के उद्योगपतियों और सार्वजनिक हस्तियों ने भी संदेश भेजे; मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी को “Avatar Purush” कहा तथा उनकी दूरदर्शी नेतृत्व को सराहा गया। 

पीएम मोदी का जवाब और भावना

पीएम मोदी ने इन सभी बधाइयों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस अवसर पर जनता को “विकसित भारत” ‎(Viksit Bharat) के लक्ष्य की ओर मिलकर काम करने का आह्वान किया। 

कुछ दिलचस्प बातें और संदर्भ

  • बुर्ज खलीफा का ऐसा रोशनी‑प्रदर्शन भारत‑UAE की निकट सहभागिता और भारत के विदेश संबंधों में UAE की भूमिका को दर्शाता है। 

  • इस तरह की अंतरराष्ट्रीय बधाइयां और सौहार्दपूर्ण इशारे यह भी बतलाते हैं कि भारत की वैश्विक स्थिति और छवि में किस तरह का परिवर्तन आया है।

  • सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड/AI वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दुनिया के कई नेताओं और भारतीय राजनेताओं को जन्मदिन के इस उत्सव में मनाया गया दिखाया गया है। यह वीडियो मज़ाकिया अंदाज़ में तैयार किया गया है और लोगों की उत्सुकता बढ़ा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!