सीमा पर जान गंवाने वाले शहीदों के परिवारों को संभाल रही पंजाब सरकार

Edited By Parminder Kaur,Updated: 04 Oct, 2024 04:37 PM

punjab government handling martyrs families who lost their lives on border

देश की रक्षा करते हुए सीमा पर शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार मददगार साबित हो रही है। हालांकि, एक जवान बेटे के शहीद होने का नुकसान पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की...

नेशनल डेस्क. देश की रक्षा करते हुए सीमा पर शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार मददगार साबित हो रही है। हालांकि, एक जवान बेटे के शहीद होने का नुकसान पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मिलने से शहीद के परिवार को बड़ी आर्थिक मदद मिल रही है। इससे न केवल परिवार का जीवन स्तर ऊंचा हो रहा है, बल्कि शहीद के माता-पिता, पत्नी और बच्चों को भी जीवन यापन में कोई कठिनाई नहीं हो रही।

PunjabKesari

लद्दाख हादसे में शहीद हुए सूबेदार रमेश लाल के परिवार के साथ दुःख साझा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें एक करोड़ रुपए का चेक दिया। इसके अलावा उन्होंने शहीद के नाम पर गांव में एक स्टेडियम बनाने और सड़क का नाम शहीद रमेश लाल के नाम पर रखने की घोषणा की।

PunjabKesari

पंजाब सरकार केवल आर्थिक सहायता ही नहीं दे रही, बल्कि मुख्यमंत्री खुद शहीद के घर जाकर परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। पहले शहीदों के परिवारों को केवल सिलाई मशीनें दी जाती थीं, लेकिन अब शहीदों को सम्मान देने की नीति के तहत एक करोड़ रुपए की मदद दी जा रही है। हालांकि किसी की जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती, लेकिन शहीदों को सम्मान के रूप में यह राशि प्रदान की जा रही है।

PunjabKesari

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!