Edited By Yaspal,Updated: 23 Dec, 2022 10:56 PM

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' के शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के मद्देनजर शुक्रवार को यातायात परामर्श जारी किया और लोगों को उन मार्ग के प्रति आगाह किया जो यात्रा की वजह से प्रभावित हो...
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' के शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के मद्देनजर शुक्रवार को यातायात परामर्श जारी किया और लोगों को उन मार्ग के प्रति आगाह किया जो यात्रा की वजह से प्रभावित हो सकते हैं। पुलिस के परामर्श के मुताबिक, राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा शनिवार सुबह 6.30 बजे दक्षिण-पूर्व दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल होगी और आश्रम चौक होते हुए लाल किले पहुंचेगी और इस दौरान यह यात्रा 23 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

एडवाइजरी में कहा गया है यात्रा सुबह करीब 10.30 बजे आश्रम चौक के पास जय देव आश्रम पहुंचेगी और शाम करीब 4.30 बजे लाल किले पर समाप्त होगी। इसमें कहा गया है कि यात्रा में बड़ी संख्या में पदयात्रियों और वाहनों के शामिल होने की उम्मीद है। परामर्श में कहा गया है कि यात्रा के दौरान बदरपुर फ्लाईओवर, मीठा पुर चौक, प्रह्लाद पुर रेड लाइट, एमबी रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड, ओखला मोड़ रेड लाइट, मोदी मिल फ्लाईओवर, एनएफसी रेड लाइट, आश्रम चौक, मूलचंद, एंड्रयूज गंज, एम्स, प्रभावित होगा।
एडवाइजरी में कहा गया है कि कैप्टन गौड़ मार्ग, दयाल सिंह कॉलेज, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, सफदरजंग मदरसा, प्रगति मैदान सुरंग का आईपी फ्लाईओवर की ओर जाने वाला हिस्सा, मथुरा रोड/भैरों रोड टी-प्वाइंट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग, मंडी हाउस, तुर्कमान गेट, राजघाट चौक आदि भी प्रभावित रहेंगे। परामर्श में कहा गया है कि बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक भारी यातायात की संभावना है। इसमें लोगों से आग्रह किया गया है कि प्रभावित मार्गों के इस्तेमाल से बचें और ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।