'PM मोदी से ज्यादा दम उस महिला में था', राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

Edited By Updated: 30 Oct, 2025 09:12 PM

rahul gandhi targeted the prime minister

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को नालंदा में चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “ट्रंप ने पचास...

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को नालंदा में चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “ट्रंप ने पचास बार पीएम मोदी का अपमान किया, लेकिन प्रधानमंत्री में इतना दम नहीं कि कह दें- ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।” राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ट्रंप बार-बार दावा करते रहे कि उन्होंने फोन करके ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया और मोदी ने सिर झुका लिया।

कांग्रेस नेता बोले, “मोदी डर के मारे अमेरिका नहीं गए, इधर बैठकर वोट चोरी कर रहे हैं।” सभा में राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा, “वो महिला थीं, लेकिन इस मर्द से ज्यादा दम उस महिला में था। मोदी डरपोक हैं। अगर उनमें दम है, तो बिहार की किसी सभा में कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहा है।” उन्होंने कहा कि कभी नालंदा यूनिवर्सिटी ज्ञान का वैश्विक केंद्र थी, जहाँ जापान, कोरिया और इंग्लैंड से विद्यार्थी आते थे, लेकिन आज बिहार का नाम केवल पेपर लीक के लिए जाना जाता है।

दुबई बना सकते हैं तो बिहार क्यों नहीं?

बिहार के विकास पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, “जहां भी जाता हूं, बिहार के लोग दिखते हैं। उन्होंने दुबई और बेंगलुरु जैसे शहर बनाए, लेकिन बिहार में वैसा क्यों नहीं कर पा रहे? बिहार की जनता में कोई कमी नहीं-  कमी है सरकार में।” उन्होंने कहा कि युवाओं के सपने पेपर लीक की वजह से टूट रहे हैं- “बच्चे मेहनत करते हैं, मां-बाप मजदूरी कर फीस भरते हैं, लेकिन परीक्षा से पहले जिनकी पहुंच है, उन्हें पेपर मिल जाता है और ईमानदार युवा देखते रह जाते हैं।”

नीतीश कुमार का रिमोट मोदी के हाथ में

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी बोले, “नीतीश जी कहते हैं कि उन्होंने बिहार बदल दिया, लेकिन सच्चाई यह है कि अस्पतालों में लोग इलाज कराने नहीं, मरने जाते हैं।” उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के पास रिमोट नहीं है। मोदी जी जो बटन दबाते हैं, वही चैनल नीतीश जी चलाते हैं। सरकार दिल्ली और नागपुर से चलती है।” राहुल ने पीएम मोदी की छठ पूजा के दौरान यमुना में स्नान की तस्वीरों पर भी तंज कसा- “दिल्ली में लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिलता, लेकिन मोदी जी के नहाने के लिए साफ पानी का तालाब बनाया गया।”

वोट चोरी करके संविधान खत्म करने की साजिश

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की सरकार “वोट चोरी करके संविधान खत्म करने” की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर वोट चोरी नहीं होती, तो आज इंडिया गठबंधन की सरकार होती। सभा के अंत में उन्होंने कहा, “बिहार को हर जाति, हर धर्म की सरकार चाहिए। नफरत से बिहार का नुकसान होता है, फायदा केवल मोदी और शाह जैसे लोगों को। इसलिए नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!