हो जाएं सावधान! 2 से 6 अगस्त तक इन जिलों में होगी झमाझम बरसात, बिगड़ेगा मौसम का मिज़ाज

Edited By Updated: 31 Jul, 2025 09:51 AM

rain havoc from 2 to 6 august red alert issued in these districts

उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसम पल-पल रंग बदल रहा है। रविवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार तक जारी रहा जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब 2 अगस्त से बारिश का सिलसिला एक बार फिर...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसम पल-पल रंग बदल रहा है। रविवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार तक जारी रहा जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब 2 अगस्त से बारिश का सिलसिला एक बार फिर तेज़ी से शुरू होने जा रहा है जिसके कई दिनों तक लगातार जारी रहने की संभावना है।

 

2 अगस्त से 6 अगस्त तक लगातार भारी बारिश का अलर्ट

IMD ने 2 अगस्त से 6 अगस्त तक लगातार भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले तीन-चार दिनों से कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा था। अब मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान समय में उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है जिससे दक्षिणी यूपी में बारिश कमजोर पड़ सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूरे प्रदेश में बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की है और पूरे यूपी को ग्रीन ज़ोन में रखा है। पूर्वी यूपी में 2 अगस्त से मानसून एक बार फिर सक्रियता दिखाएगा और यह सिलसिला लगातार 6 अगस्त तक चलने की संभावना है। इस दौरान बारिश का दायरा बढ़ेगा जिससे पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Drone Attack Video: फिर हुआ बड़ा ड्रोन हमला, शांति वार्ता के बीच मची तबाही, आग की लपटों में घिरे कई इलाके

PunjabKesari

इन जिलों में 2 से 6 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

IMD ने विशेष रूप से इन जिलों और उनके आसपास के इलाकों में 2, 3, 4, 5 और 6 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है:

  • गोंडा

  • बलरामपुर

  • श्रावस्ती

  • बहराइच

  • लखीमपुर खीरी

  • सीतापुर

PunjabKesari

  • बाराबंकी

  • अमेठी

  • सुल्तानपुर

  • अयोध्या

  • प्रतापगढ़

  • जौनपुर

  • गाजीपुर

  • आजमगढ़

  • मऊ

  • बलिया

  • देवरिया

  • गोरखपुर

  • संत कबीर नगर

  • बस्ती

  • सिद्धार्थ नगर

  • अंबेडकर नगर

PunjabKesari

बारिश की मौजूदा स्थिति: कुछ जिलों में कमी

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 9.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जोकि औसतन 9.3 मिमी की तुलना में करीब 2 फीसदी अधिक है। हालांकि 1 जून से अब तक प्रदेश में कुल 317.1 मिमी वर्षा हो चुकी है जबकि सामान्य तौर पर यह आंकड़ा 342.8 मिमी होना चाहिए था। यानी अब तक 7 प्रतिशत की कमी रही है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 28 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है जबकि 47 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज़्यादा बारिश महोबा जिले में हुई है जहाँ सामान्य से 142 प्रतिशत ज़्यादा वर्षा दर्ज की गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!