Raksha Bandhan Special Train: यात्रीगण कृपा ध्यान…रक्षा बंधन पर लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनें

Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Aug, 2024 03:28 PM

raksha bandhan special train  passengers festival of rakshabandhan

त्योहारों के सीजन में अक्सर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। रक्षाबंधन के त्योहार के चलते भी यही स्थिति बनी हुई है, और ज्यादातर ट्रेनों में सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए रेलवे ने...

नेशनल डेस्क:  त्योहारों के सीजन में अक्सर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। रक्षाबंधन के त्योहार के चलते भी यही स्थिति बनी हुई है, और ज्यादातर ट्रेनों में सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के बीच एक विशेष रक्षाबंधन ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो यात्रियों को राहत देगी।

रेल प्रशासन के अनुसार, ट्रेन संख्या 04412 हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रवाना होकर कोटा के रास्ते 15 अगस्त को इंदौर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 04411 इंदौर से 15 अगस्त को चलकर 16 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में 21 कोच होंगे, जिसमें एसएलआर, जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी, और सेकंड एसी के कोच शामिल हैं। इंदौर से निजामुद्दीन के बीच यह ट्रेन 9 स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा, गाड़ी संख्या 02189 सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल 17 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10:15 बजे प्रस्थान करेगी।

इसके अतिरिक्त, रेलवे ने कुछ और ट्रेनों की सेवाएं भी बढ़ाने का निर्णय लिया है:

  • ट्रेन संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस- वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ाया गया है।
  • ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 29 अगस्त, 2024 तक बढ़ाया गया है।
  • ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 27 अगस्त, 2024 तक बढ़ाया गया है, और इसी प्रकार इसकी वापसी ट्रेन संख्या 04125 को 26 अगस्त, 2024 तक बढ़ाया गया है।
  • ट्रेन संख्या 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 01 सितंबर, 2024 तक बढ़ाया गया है, जबकि इसकी वापसी ट्रेन संख्या 01919 को 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ाया गया है।
  • ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद – कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 27 अगस्त, 2024 तक और उसकी वापसी ट्रेन संख्या 01905 को 26 अगस्त, 2024 तक बढ़ाया गया है।
  • ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 29 अगस्त, 2024 तक बढ़ाया गया है, जबकि इसकी वापसी ट्रेन संख्या 04165 को 28 अगस्त, 2024 तक बढ़ाया गया है।
  • ट्रेन संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 26 अगस्त, 2024 तक बढ़ाया गया है, और उसकी वापसी ट्रेन संख्या 04167 को 25 अगस्त, 2024 तक बढ़ाया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!