Edited By Anu Malhotra,Updated: 23 May, 2025 11:24 AM

देश के बैंकिंग सेक्टर में एक अहम बदलाव देखने को मिला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है कि अब नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक को नए नाम Slice Small Finance Bank के नाम से जाना जाएगा। इस बदलाव को 14 मई 2025 की अधिसूचना...
नेशनल डेस्क: देश के बैंकिंग सेक्टर में एक अहम बदलाव देखने को मिला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है कि अब नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक को नए नाम Slice Small Finance Bank के नाम से जाना जाएगा। इस बदलाव को 14 मई 2025 की अधिसूचना के ज़रिए अधिसूचित किया गया और इसे 16 मई को भारत के राजपत्र में प्रकाशित किया गया।
क्यों बदला नाम?
Slice, जो फिनटेक सेक्टर में पहले से ही एक पहचान बना चुका है, ने बैंकिंग क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए इस बदलाव की शुरुआत की है। Slice के संस्थापक राजन बजाज ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि यह केवल नाम नहीं, बल्कि बैंकिंग के अनुभव में एक नया अध्याय है।
ग्राहकों के लिए क्या बदलेगा?
1. पासबुक, चेकबुक और डेबिट कार्ड:
अगर आप इस बैंक के ग्राहक हैं तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। आपके मौजूदा दस्तावेज़ जैसे पासबुक, चेकबुक और डेबिट कार्ड तब तक मान्य रहेंगे जब तक बैंक कोई नया निर्देश न जारी करे।
2. IFSC कोड:
बैंक का नाम बदलने का असर आपके IFSC कोड पर नहीं पड़ेगा। मौजूदा कोड को आप पहले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. बैंकिंग सेवाएं रहेंगी पहले जैसी:
नाम बदलने के बावजूद बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं और सेवाएं वैसी ही रहेंगी। आपकी जमा राशि, खाते की स्थिति या ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग में कोई बदलाव नहीं आएगा।
क्या करें ग्राहक?
-
बैंक की ओर से आने वाले सभी आधिकारिक नोटिफिकेशन पर नजर रखें।
-
यदि नई पासबुक या डेबिट कार्ड जारी होता है, तो बैंक के निर्देशों का पालन करें।
-
किसी भी तरह की जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क करें या Slice Bank की वेबसाइट पर जाएं।