Delhi Protest At Air Pollution: रेड जोन दिल्ली! प्रदूषण के विरोध में इंडिया गेट पर हंगामा, कई लोग हिरासत में लिए गए

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 07:55 PM

red zone delhi ruckus erupts at india gate in protest against pollution with

दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर लगातार गंभीर होता जा रहा है। राजधानी के अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के करीब पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है और स्वास्थ्य संकट गहराता जा...

नेशनल डेस्क: दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर लगातार गंभीर होता जा रहा है। राजधानी के अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के करीब पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है और स्वास्थ्य संकट गहराता जा रहा है।

रविवार शाम को प्रदूषण के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन हुआ। इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी इंडिया गेट की ओर मार्च निकालते हुए सरकार से मांग कर रहे थे कि राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी नीतियां बनाई जाएं।


PunjabKesari

पुलिस ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इंडिया गेट प्रदर्शन स्थल नहीं है। प्रदर्शन के लिए केवल जंतर मंतर को अधिकृत स्थान के रूप में तय किया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जंतर मंतर की ओर जाने के लिए कहा और नियमों का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लिया।

PunjabKesari

स्थायी समाधान की मांग उठी
प्रदर्शन में शामिल नागरिकों ने कहा कि राजधानी की हवा अब खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि लोग सांस लेने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं और सरकार अब तक कोई ठोस नीति नहीं बना रही। प्रदूषण रोकने के लिए किए गए कुछ उपाय जैसे क्लाउड सीडिंग या पानी छिड़कना अस्थायी साबित हुए हैं।

AAP का बीजेपी पर आरोप
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रदूषण की समस्या दिल्ली में लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब पहली बार बुद्धिजीवी वर्ग इस तरह सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहा है। उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि जब हवा की गुणवत्ता सबसे खराब होती है, तो सरकार जानबूझकर AQI डेटा छिपा देती है। भारद्वाज ने इसे जनता के सामने "डेटा में हेराफेरी" करार दिया।

PunjabKesari


दिल्ली का AQI डेटा (1–8 नवंबर)
1 नवंबर: 322
2 नवंबर: 330
3 नवंबर: 340
4 नवंबर: 350
5 नवंबर: 360
6 नवंबर: 361
7 नवंबर: 391
8 नवंबर: 361


प्रदूषण का असर और लोगों की मांगें
दिल्ली के कई इलाकों में हवा इतनी खराब हो गई है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। प्रदूषण के खिलाफ हुए प्रदर्शन में लोगों का गुस्सा साफ झलक रहा था। नागरिकों ने सरकार से मांग की कि प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और दीर्घकालिक नीति बनाई जाए। विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और इसे नियंत्रित करने के लिए तत्काल और ठोस उपाय जरूरी हैं। फिलहाल प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जुटा है, लेकिन जनता साफ हवा की मांग कर रही है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!