Edited By Parveen Kumar,Updated: 26 Jun, 2025 11:19 PM

भारत में पहली बार ओलंपिक खेलों को आयोजित करने की केंद्र सरकार की बड़ी योजना में भले ही अभी समय हो, लेकिन उससे पहले एक और बड़ा खेल आयोजन देश में होने की संभावना दिख रही है। करीब 20 साल के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) भारत लौट सकते हैं।
नेशनल डेस्क: भारत में पहली बार ओलंपिक खेलों को आयोजित करने की केंद्र सरकार की बड़ी योजना में भले ही अभी समय हो, लेकिन उससे पहले एक और बड़ा खेल आयोजन देश में होने की संभावना दिख रही है। करीब 20 साल के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) भारत लौट सकते हैं।
'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत के मजबूत दावेदार माने जा रहे कनाडा को बड़ा झटका लगा है। 'संयुक्त कनाडा' के रूप में अलग-अलग शहरों को मिलाकर बोली लगाने की योजना थी, लेकिन उसमें से ओंटारियो ने खुद को पीछे हटा लिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कनाडा के चार शहरों में से एक ओंटारियो ने आयोजन में आने वाले खर्च और उससे होने वाले फायदे-नुकसान का हिसाब लगाने के बाद यह फैसला लिया है. इससे कनाडा की दावेदारी कमजोर हुई है और भारत की उम्मीदों को बल मिला है।
खास बात यह है कि 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स के 100 साल पूरे होंगे। इन खेलों की शुरुआत 1930 में कनाडा से ही 'ब्रिटिश एम्पायर गेम्स' के रूप में हुई थी। ऐसे में, 100वें साल के ये गेम्स भारत में हो सकते हैं। इस बार इनकी मेज़बानी नई दिल्ली की बजाय अहमदाबाद को मिल सकती है, जहाँ 2036 के ओलंपिक खेलों के आयोजन की भी कोशिश की जा रही है।
इससे पहले भारत में 2010 में CWG का आयोजन हुआ था, जो नई दिल्ली में हुआ था। यह देश में पहली बार था जब इन खेलों की मेज़बानी मिली थी। हालांकि, उस समय भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामले सामने आने के कारण ये गेम्स विवादों में रहे थे।