अमेरिकी विदेश विभाग के शीर्ष पद पर होगी भारतीय-अमेरिकी रिचर्ड वर्मा की नियुक्ति, सीनेट ने लगाई मोहर

Edited By Tanuja,Updated: 01 Apr, 2023 05:17 PM

richard verma confirmed for top us state department position

अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए भारतीय-अमेरिकी रिचर्ड वर्मा के नाम की मंगलवार को पुष्टि कर दी। सीनेट में वर्मा...

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए भारतीय-अमेरिकी रिचर्ड वर्मा के नाम की मंगलवार को पुष्टि कर दी। सीनेट में वर्मा (54) की नियुक्ति के पक्ष में 67 और विरोध में 26 वोट पड़े। वर्मा 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। वह मौजूदा समय में मास्टरकार्ड में मुख्य विधि अधिकारी और वैश्विक सार्वजनिक नीति के प्रमुख हैं।

 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में वर्मा विधायी मामलों के उप विदेश मंत्री थे। वह अमेरिकी सीनेटर हैरी रीड के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, डेमोक्रेटिक पार्टी के व्हिप, अल्पसंख्यक नेता और फिर अमेरिकी सीनेट में बहुमत के नेता रह चुके हैं। उन्होंने अतीत में ‘द एशिया ग्रुप' के उपाध्यक्ष, ‘स्टेप्टो एंड जॉनसन एलएलपी' में पार्टनर व सीनियर काउंसलर और ‘अलब्राइट स्टोनब्रिज ग्रुप' में सीनियर काउंसलर के रूप में भी काम किया है। वर्मा अमेरिकी वायुसेना में भी सेवाएं दे चुके हैं, जहां उन्होंने ‘जज एडवोकेट' के रूप में कार्य किया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!