Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Jan, 2026 11:03 AM

अमेरिका में permanent residence यानी Green Card पाने का रास्ता अब सिर्फ शादी तक सीमित नहीं रह गया है। पहले विदेशी नागरिक अमेरिकी नागरिक से शादी करने के बाद आसानी से ग्रीन कार्ड प्राप्त कर सकते थे, लेकिन हालिया नियमों के अनुसार अब केवल शादी करना...
नई दिल्ली: अमेरिका में permanent residence यानी Green Card पाने का रास्ता अब सिर्फ शादी तक सीमित नहीं रह गया है। पहले विदेशी नागरिक अमेरिकी नागरिक से शादी करने के बाद आसानी से ग्रीन कार्ड प्राप्त कर सकते थे, लेकिन हालिया नियमों के अनुसार अब केवल शादी करना पर्याप्त नहीं है। अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारी अब इस बात पर विशेष ध्यान दे रहे हैं कि शादी वास्तविक है या सिर्फ इमिग्रेशन के लिए की गई।
इमिग्रेशन विशेषज्ञ ब्रैड बर्नस्टीन के मुताबिक, शादी के आधार पर ग्रीन कार्ड के आवेदन पर अब कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी यह जांच रहे हैं कि पति-पत्नी साथ में रह रहे हैं या नहीं। यदि पति-पत्नी अलग रहते हैं, तो आवेदन पर शक हो सकता है और ग्रीन कार्ड मिलने की संभावना कम हो जाती है।
बर्नस्टीन ने कहा, “सिर्फ रिश्ते में होना ग्रीन कार्ड नहीं दिलाता। साथ रहना जरूरी है। यदि आप अलग रहते हैं, तो अधिकारियों को इसकी जांच करने का बहाना मिल जाता है, और फिर आवेदन रद्द भी हो सकता है।” अमेरिकी नागरिक और इमिग्रेशन सेवाओं (USCIS) के नियमों के अनुसार, केवल कानूनी रूप से valid marriage पर्याप्त नहीं है। आवेदन को तभी स्वीकार किया जाएगा जब यह साबित हो कि विवाह सच्चे इरादों से किया गया है और पति-पत्नी एक साथ रह रहे हैं, न कि सिर्फ अमेरिका में प्रवेश पाने के लिए।
विशेष ध्यान: स्पूज़ और निवास
अगर पति-पत्नी अलग रहते हैं, चाहे वह काम, पढ़ाई, वित्तीय कारण या सुविधा के लिए हो, अधिकारियों को कोई दिलचस्पी नहीं है। उनका ध्यान केवल इस बात पर है कि क्या जोड़े वास्तव में साथ रहकर वैवाहिक जीवन जी रहे हैं या नहीं।
ग्रीन कार्ड लॉटरी पर भी पाबंदी
हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी को भी स्थगित कर दिया है। इसका कारण बताया गया कि इस प्रोग्राम के जरिए अमेरिका में प्रवेश करने वाले किसी व्यक्ति द्वारा गंभीर अपराध किए गए। ग्रीन कार्ड लॉटरी हर साल उन देशों के नागरिकों को स्थायी निवास का अवसर देती थी, जिनका अमेरिका में आव्रजन कम होता है।