Road Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तड़के 4:30 बजे थार का भयानक एक्सीडेंट, तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 09:18 AM

road accident delhi jaipur highway speeding black thar car black thar car

शुक्रवार तड़के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। तड़के करीब 4:30 बजे, झाड़सा फ्लाईओवर के पास एग्जिट 9 के नजदीक एक तेज रफ्तार काली रंग की थार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।...

नेशनल डेस्क: शुक्रवार तड़के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। तड़के करीब 4:30 बजे, झाड़सा फ्लाईओवर के पास एग्जिट 9 के नजदीक एक तेज रफ्तार काली रंग की थार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही पांच युवाओं की जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक, थार में कुल छह लोग सवार थे - तीन युवक और तीन युवतियां। सभी लोग उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं और दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे। हादसे के वक्त कार की रफ्तार बेहद तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी।

PunjabKesari

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हादसे की मुख्य वजह ओवरस्पीडिंग रही।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी पूरे घटनाक्रम की पड़ताल कर रहे हैं, जिसमें यह भी जांचा जा रहा है कि कहीं वाहन में तकनीकी खराबी तो नहीं थी या फिर ड्राइवर नशे में तो नहीं था।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!