Edited By Mansa Devi,Updated: 16 Jun, 2025 06:43 PM

युवा कलाकार रुद्र जेटली (Rudra Jaiitly) इन दिनों म्यूज़िक वीडियो ‘अंबरां तो आई (Ambran To Aayi)’ के लिए सुर्खियों में हैं। इस गाने ने यूट्यूब पर 2 मिलियन से अधिक व्यूज़ हासिल किए हैं और सोशल मीडिया पर भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। रील्स और शॉर्ट...
नेशनल डेस्क: युवा कलाकार रुद्र जेटली (Rudra Jaiitly) इन दिनों म्यूज़िक वीडियो ‘अंबरां तो आई (Ambran To Aayi)’ के लिए सुर्खियों में हैं। इस गाने ने यूट्यूब पर 2 मिलियन से अधिक व्यूज़ हासिल किए हैं और सोशल मीडिया पर भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। रील्स और शॉर्ट वीडियो में इस गाने का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है, जिससे इसका ट्रेंड और भी तेज़ हुआ है।
गाने में रुद्र के साथ विशाखा राघव (Vishakha Raghav) नज़र आती हैं, और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस म्यूज़िक वीडियो को डायरेक्ट किया है विवेक देशवाल ने। दिलचस्प बात यह है कि इस गाने को रुद्र जेटली ने ही प्रोड्यूस भी किया है। एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन की ज़िम्मेदारी उठाना उनके लिए एक नया और अहम अनुभव रहा।
गाने की बात करें तो इसे लिखा, कंपोज़ और गाया है हिमन जोशी ने, जबकि इसका म्यूज़िक तैयार किया है इशान ने। यह गाना म्यूज़िक लेबल Verrsa Vibe के बैनर तले रिलीज़ किया गया है, जो पिछले कुछ समय से नए कलाकारों को मौका देने के लिए जाना जा रहा है। इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहे इस लेबल के ज़रिए कई युवा टैलेंट को पहचान मिल रही है।
आज के दौर में जहां हर दिन सैकड़ों नए गाने रिलीज़ होते हैं, वहीं कुछ ही गाने ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाते हैं। 'अंबरां तो आई (Ambran To Aayi)' उन्हीं में से एक बन गया है। इस गाने की सफलता सिर्फ एक कलाकार की नहीं, बल्कि उन सभी लोगों की है जो पर्दे के पीछे मेहनत करते हैं। रुद्र जेटली (Rudra Jaiitly) जैसे कलाकारों का आगे आना यह भी दिखाता है कि आज की युवा पीढ़ी सिर्फ कैमरे के सामने ही नहीं, बल्कि कंटेंट के निर्माण में भी अपनी भूमिका निभा रही है।