Edited By Mehak,Updated: 23 Nov, 2025 03:54 PM

दिसंबर 2025 में कई राज्यों में बच्चों के लिए लंबी छुट्टियां तय की गई हैं। यूपी में 20 से 31 दिसंबर तक 12 दिनों का विंटर वेकेशन रहेगा, जबकि PM Shri Schools में 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक छुट्टी होगी। 24 दिसंबर को क्रिसमस ईव और 24 नवंबर को गुरु तेग...
नेशनल डेस्क : दिसंबर आने वाला है और ठंड के साथ बच्चों की छुट्टियों का मज़ा भी बढ़ने वाला है। नवंबर के अंतिम हफ्ते के बाद से कई राज्यों में स्कूलों में त्योहारों, विशेष अवसरों और विंटर वेकेशन की वजह से लगातार छुट्टियां रहने वाली हैं। दिल्ली, एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में दिसंबर माह बच्चों के लिए सबसे ज्यादा आराम और परिवार संग समय बिताने का मौका लेकर आता है।
दिसंबर 2025 में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल?
दिसंबर महीना हर साल स्कूलों में छुट्टियों का सबसे बड़ा महीना माना जाता है। इस बार भी सर्दियों की वजह से कई राज्यों में लम्बा विंटर ब्रेक निर्धारित किया गया है।
UP में 20 से 31 दिसंबर तक विंटर वेकेशन
- उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक विंटर वेकेशन घोषित किया गया है।
- यानी कुल 12 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
PM Shri Schools में 10 दिन की छुट्टी
- PM Shri Schools में 23 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक विंटर ब्रेक होगा।
- इस दौरान स्कूलों में नियमित कक्षाएं नहीं चलेंगी।
24 दिसंबर – क्रिसमस ईव की छुट्टी
- 24 दिसंबर 2025 को क्रिसमस ईव पर देशभर के स्कूल बंद रहेंगे।
- कई राज्यों में इसके बाद से ही क्रिसमस वीक और विंटर वेकेशन शुरू हो जाता है।
नवंबर के अंत में भी छुट्टी
24 नवंबर 2025 को गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के कारण
दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में स्कूल व कई दफ्तर बंद रहेंगे।
राज्य और स्कूल के अनुसार छुट्टियां बदल भी सकती हैं
- सभी राज्यों में छुट्टियों की तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं।
- कई स्कूल स्थानीय मौसम को देखते हुए छुट्टियां बढ़ा भी देते हैं।
- पालकों को अपने बच्चे के स्कूल के नोटिस, वेबसाइट और मैसेज जरूर चेक करते रहना चाहिए।
- आमतौर पर दिसंबर की शुरुआत में छुट्टियों का अंतिम शेड्यूल जारी कर दिया जाता है।