महंगी शराब और लग्जरी पार्टियों का शौकीन! रईस बनकर महिलाओं को मीठी बातें करके करता मदहोश, फिर सुहागरात से पहले ही उनके...

Edited By Updated: 13 Jan, 2026 03:48 PM

shaadi com s wealthy groom turns out to be a cunning conman

अगर आप या आपके परिचित वैवाहिक वेबसाइटों (Matrimonial Sites) पर जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे फेक दूल्हे को गिरफ्तार किया है जो रईस बनकर महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाता, मीठी-मीठी बातें करके...

नेशनल डेस्क। अगर आप या आपके परिचित वैवाहिक वेबसाइटों (Matrimonial Sites) पर जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे फेक दूल्हे को गिरफ्तार किया है जो रईस बनकर महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाता, मीठी-मीठी बातें करके उनको मदहोश कर देता और फिर सुहागरात से पहले ही उनसे मोटी रकम वसूल कर फरार हो जाता था। उसे महंगी शराब, क्लब और लग्जरी पार्टियों का चस्का लग गया था। पुलिस के हत्थे चढ़े इस जालसाज की पहचान 31 वर्षीय दशमीत सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब के राजपुरा का निवासी है।

ठगी का जाल: इंस्टाग्राम से Shaadi.com तक

दशमीत सिंह ने खुद को एक अमीर और सफल बिजनेस मैन के रूप में प्रोजेक्ट किया था। उसका शिकार करने का तरीका बेहद शातिर था। वह शादि.कॉम और इंस्टाग्राम पर महिलाओं से संपर्क करता था। अपनी मीठी बातों से वह उन्हें शादी का झांसा देता और उनका भरोसा जीत लेता था। जैसे ही महिला उसके जाल में पूरी तरह फंस जाती वह किसी 'इमरजेंसी' या बिजनेस डील का बहाना बनाकर पैसों की मांग शुरू कर देता। पैसे हाथ में आते ही वह अपना सिम कार्ड बदल देता और पीड़ित महिला को हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ब्लॉक कर देता था।

शालीमार बाग की महिला से 86,500 की ठगी

दिल्ली के शालीमार बाग की एक महिला ने इस ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि दशमीत ने खुद को बड़ा रईस बताकर उससे शादी का वादा किया और फिर अलग-अलग बहानों से कुल 86,500 रुपये ऐंठ लिए। जब दशमीत ने फोन उठाना बंद किया तब महिला को ठगी का अहसास हुआ।

यह भी पढ़ें: 22 साल की इस फेमस इन्फ्लुएंसर ने 60 साल के शख्स से रचाई शादी, मिला 'Gold Digger' का टैग

पुलिस की कार्रवाई: डिजिटल फुटप्रिंट्स ने पहुंचाया जेल

एडिशनल डीसीपी भीष्म सिंह (IPS) के निर्देश पर साइबर थाने की एक विशेष टीम गठित की गई। इंस्पेक्टर दिनेश दहिया के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी जांच शुरू की। पुलिस ने बैंक खातों की जांच की और पाया कि पैसा एक खाते से दूसरे में ट्रांसफर किया गया था। मोबाइल लोकेशन और बैंक डिटेल्स का पीछा करते हुए पुलिस पंजाब के राजपुरा जा पहुंची। 8 जनवरी 2026 को पुलिस ने दशमीत को उसके घर से दबोच लिया।

महंगी शराब और पार्टी का था शौकीन

पूछताछ में दशमीत ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह ग्रेजुएट है और एक प्राइवेट कंपनी में डिस्पैच मैनेजर था लेकिन उसे महंगी शराब, क्लब और लग्जरी पार्टियों का चस्का लग गया था। कम वेतन में इन शौकों को पूरा करना मुश्किल था, इसलिए उसने ठगी का रास्ता चुना। उसने अपनी प्रोफाइल ऐसी बनाई थी जिसे देखकर कोई भी उसे रईस मान ले।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!